Youtube Shorts Income : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब कमाने की एक नई अपॉर्चुनिटी दे रहा है। टैलेंट है तो इसका यूज कर आप कमाई कर सकते हैं। यदि आप यूट्यूब पर कंटेंट बनाते हैं तो आपके लिए और पैसा कमाने का मौका आ रहा है। गूगल यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए एक मोनेटाइजेशन ऑप्शन पेश करने जा रहा है। गूगल ने पिछले साल शॉर्ट वीडियो कंटेंट बनाने वाले कंटेंट मेकर्स को मोनेटाइजेशन ऑप्शन देने का वादा किया था और अब ये अपने वादे को पूरा करते हुए 1 फरवरी 2023 से यूट्यूब शॉर्ट्स पर रेवेन्यू शेयरिंग शुरू करने जा रहा है।
यूट्यूब्स पार्टनर प्रोग्राम के एक नए अपडेट के तहत शॉर्ट्स को मोनेटाइजेशन की नई पॉलिसी आ रही है। इसके तहत कंटेंट क्रिएटर जो पहले से ही पार्टनर प्रोग्राम कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कर चुके हैं, तो उन्हें यह स्वीकार करते हुए नए समझौते की शर्तों पर हस्ताक्षर करना होगा कि वे यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमाना चाहते हैं या नहीं।
इस तरह होने लगेगी कमाई
गूगल ने अपने हालिया ब्लॉग पोस्ट में ऐलान किया है कि 1 फरवरी, 2023 से, वे यूट्यूब कंटेंट मेकर्स जिन्होंने मोनेटाइजेशन पार्टनर्स के तौर पर साइन अप किया है, वे यूट्यूब शॉर्ट्स के बीच चलाए जाने वाले विज्ञापनों से पैसा कमा सकेंगे। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि मोनेटाइजिंग पार्टनर उन एड से पैसे कमा सकेंगे जिन्हें शॉर्ट्स फीड में वीडियो के बीच देखा जाता है। यह नया रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल यूट्यूब शॉर्ट्स फंड की जगह लेगा। आने जा रहा यूट्यूब शॉर्ट्स यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए नया रेवेन्यू मॉडल यूट्यूब शॉर्ट्स फंड की जगह लेगा। बता दें कि इस समय यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (वाईपीपी) का इस्तेमाल शॉर्ट वीडियो के लिए क्रिएटर्स को रिवार्ड देने के लिए किया जाता है। इस फंड सिस्टम के तहत ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म ने क्रिएटर्स को यूट्यूब कम्युनिटी बनाने के लिए उनके क्रिएविट, ऑरिजिनल शॉर्ट्स को रिकॉगनाइज के लिए 100 मिलियन डॉलर का फंड डेडिकेट किया।