Market Cap Of 8 Listed Companies Decreased, Investors Big Loss In Last Week : बीते 1 सप्ताह में शेयर में निवेश किए गए ग्राहकों के पैसे में भारी गिरावट। बड़ा लॉस। मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते करीब 1,17,493.78 करोड़ रुपये कम हो गए। बीते सप्ताह नुकसान में रहने वाली 8 कंपनियों में रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। बीते हफ्ते सेंसेक्स 775.94 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ है।
आसानी से जान सकते हैं कंपनी का मार्केट कैप
तकनीकी और आंकड़ों के हिसाब सेकिसी शेयर के मार्केट कैप को निकालने का तरीका आसान है। शेयर बाजार में कंपनी के जितने भी शेयर हैं, उनकी संख्या को एक जगह पर लिखें। इसके बाद शेयर का जो भी रेट हो उससे इस संख्या का गुणा कर दें। अब जो भी संख्या आएगी, वह उस कंपनी की मार्केट कैप कहलाएगी।
महत्वपूर्ण कंपनियों का मार्केट कैप
समीक्षाधीन सप्ताह में इनफोसिस का मार्केट कैप 66,854.05 करोड़ रुपये कम होकर 5,09,215 करोड़ रुपये बचा है। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 10,880.5 करोड़ रुपये कम होकर 9,33,937.35 करोड़ रुपये बचा। इसी दौरान आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 10,462.77 करोड़ रुपये कम होकर 6,17,477.46 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। टीसीएस का मार्केट कैप 10,318.52 करोड़ रुपये कम होकर 11,56,863.98 करोड़ रुपये बचा।
एसबीआई का मार्केट कैप बढ़ा
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 8,458.53 करोड़ रुपये कम होकर 5,86,927.90 करोड़ रुपये बचा। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 4,566.52 करोड़ रुपये कम होकर 15,89,169.49 करोड़ रुपये बचा। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 780.62 करोड़ रुपये कम होकर 4,26,635.46 करोड़ रुपये बचा।
आईटीसी का मार्केट कैप 15,907.86 करोड़ रुपये बढ़कर 5,07,373.82 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। एसबीआई का मार्केट कैप 8,746.11 करोड़ रुपये की बढ़कर 4,84,561.80 करोड़ रुपये हो गया।