Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

KIA : लोगों में गजब का क्रेज है इस कार के प्रति, सेलिंग का ग्राफ बता रहा…

KIA : लोगों में गजब का क्रेज है इस कार के प्रति, सेलिंग का ग्राफ बता रहा…

Share this:

National News Update, New Delhi, KIA Cars Selling Increased Fastly : साउथ कोरिया के चार पहिया वाहन निर्माता (Four Wheeler) कंपनी किआ (Kia) की कारों का लोगों में गजब का क्रेज है। इसकी सेलिंग का ग्राफ इस बात को साबित कर रहा है। मार्केट पोजीशन की दृष्टि से मई का महीना इसके लिए बेहतरीन रहा है। 2023 के मई महीने के दौरान किआ कंपनी ने रिकॉर्ड 18766 यूनिट की बिक्री की है। किआ कंपनी ने मई 2022 के दौरान 18718 यूनिट का बिक्री किया था। मई 2023 में किआ कंपनी (Kia May 2023 Sales) की तरफ से सेल किए गए 4 सबसे अधिक चर्चित मॉडल के बारे में जानते हैं।

सोनेट मॉडल (Sonet) टॉप पर

पहले नंबर पर किआ कंपनी की सोनेट मॉडल (Sonet) रही है। 2023 के मई महीने के दौरान सोनेट मॉडल ने कुल 8251 यूनिट की बिक्री किया है। 2022 के मई महीने के दौरान सोनेट के कुल 7899 यूनिट की बिक्री हुई थी। साल दर साल के आधार पर 4.46 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है।

कैरेंस मॉडल की जबरदस्त बिक्री

दूसरे पायदान पर किआ कंपनी की कैरेंस मॉडल रही है। मई 2023 के दौरान इसकी जबरदस्त बिकवाली हुई है। इस अवधि के दौरान 6367 यूनिट की बिक्री हुई है। 2023 के अप्रैल महीने के दौरान इसके कुल 6107 यूनिट की बिक्री हुई थी। मई 2022 के दौरान इसके कुल 4612 यूनिट की बिक्री हुई थी। सालाना आधार पर ग्रोथ देखें तो यह 38 फ़ीसदी से अधिक की है।

सेल्टॉस मॉडल की भी डिमांड

तीसरे नंबर पर किआ कंपनी की सेल्टॉस मॉडल है। सेल्टॉस मॉडल के लिए मार्केट में अलग ही पसंद देखने को मिलती है। नतीजतन मई 2023 में सेल्टॉस के कुल 4065 यूनिट की बिक्री हुई है। 2022 के मई के महीने के दौरान 5953 यूनिट की बिक्री हुई थी।

ईवी 6 मॉडल की बेहतर बिक्री

ईवी सिक्स मॉडल की मई में बढ़िया बिक्री

किआ के ईवी सिक्स मॉडल की मई महीने के दौरान बढ़िया होते हुए देखा गया है। आंकड़ों के मुताबिक मई 2023 में इसके कुल 83 यूनिट की बिक्री हुई है। मई 2022 के दौरान इसके कुल 15 यूनिट की बिक्री हुई थी।मई महीने में KIA कंपनी के कार की रिकॉर्ड सेल, सोनेट और कैरेंस मॉडल की जबरदस्त डिमांड है।

Share this: