National News, LIC Premium Collection Record : भारतीय जीवन बीमा निगम यानी लाइफ कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया पिछले ने देश के नागरिकों का पैसा जमा होता है और यह उनकी जीवन सुरक्षा का पैसा होता है। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 2 लाख करोड़ रु से ज्यादा का प्रीमियम जुटाया। इसे 2.33 लाख करोड़ रु की आय प्रीमियम के माध्यम से हुई यह इनकम वार्षिक आधार पर 17 प्रतिशत अधिक रही। एलआईसी को वित्त वर्ष 2021-22 में 1.99 लाख करोड़ रु की आय प्रीमियम से हुई थी।
बाजार में हिस्सेदारी
प्रीमियम आय के हिसाब से एलआईसी की बाजार में हिस्सेदारी 62.58 प्रतिशत रही। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, केवल एलआईसी ही ने नही मार्च के महीने में जमकर प्रीमियम बटोरा। बल्कि प्राइवेट बीमा कंपनियों ने भी मार्च के महीने में जमकर प्रीमियम बटोरा हैं।
Non-linked पॉलिसी
इसका कारण यह रहा कि नॉन-लिंक्ड पॉलिसी में 1 अप्रैल से टैक्स एग्जेम्प्शन का लाभ को वापस ले लिया गया है। इसका फायदे को लेने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने नियम को लागू होने से पहले ही पॉलिसी को खरीद ली। वित्त वर्ष 2023 में एलआईसी ने जानकारी प्रीमियम बटोरा। हालांकि प्रीमियम ग्रोथ के मामले में यह दूसरी लिस्टेड कंपनी रही और इससे भी अधिक प्रीमियम ग्रोथ एचडीएफसी की रही। वार्षिक आधार पर एचडीएफसी लाइफ ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में 18.83 प्रतिशत ज्यादा प्रीमियम जुटाया। अगर हम एसबीआई लाइफ की प्रीमियम ग्रोथ की बात करें तो फिर यह 16.22 प्रतिशत और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की प्रीमियम ग्रोथ 12.55 प्रतिशत रही।
इंडिविजुअल कैटेगरी
इंडिविजुअल कैटेगरी में एलआईसी ने मार्च के महीने में 10 हजार करोड़ रु से ज्यादा प्रीमियम जुटाया। यह सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सबसे ज्यादा रहा। एलआईसी के बाद एचडीएफसी लाइफ ने 2,989.17 करोड़ रु जुटाएं। इसके साथ ही एसबीआई लाइफ ने 2,318.77 करोड़ रु और टाटा एआईए लाइफ ने 1,884.41 करोड़ रुपये जुटाए।