New facility LPG connection : नया एलपीजी गैस कनेक्शन और सिलेंडर बुकिंग को इंडियन ने अपने ग्राहकों के लिए नया टोल फ्री नंबर जारी किया है। कंपनी द्वारा दिए गए नए नंबर पर बस एक बार मिस्ड कॉल करने के बाद आपको घरेलू गैस का नया कनेक्शन और सिलेंडर घर बैठे प्राप्त हो जाएगा। इस काम के लिए न तो आपको कंपनी के ऑफिस जाना होगा और ना ही लंबी चौड़ी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सब कुछ घर बैठे हैं ऑनलाइन हो जाएगा।
अपने ग्राहकों के लिए इंडेन ने जारी किया नया नंबर
घरेलू गैस सिलेंडर वितरित करने वाली पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए एक नया नंबर जारी किया है। इस नंबर पर सिर्फ एक बार मिस्ड कॉल करने पर आपको नया गैस कनेक्शन घर बैठे प्राप्त हो जाएगा। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके आप अपना खाली सिलेंडर भी भरवा सकते हैं। कंपनी के कर्मचारी गैस सिलेंडर आपके घर तक पहुंचा देंगे। इसके लिए ग्राहकों को इधर से उधर दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बाबत IOCL ने अपने ट्वीट हैंडल से यह जानकारी साझा की है। कंपनी ने कहां है कि कोई भी ग्राहक 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करके उपर्युक्त सुविधा प्राप्त कर सकता है। कंपनी ने ग्राहकों को नई सुविधा देने के लिए अपने स्तर से तैयारी पूरी कर ली है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
कंपनी के अनुसार टोल फ्री नंबर 8454955555 पर मिस्ड कॉल करने के बाद ग्राहकों को उनके मोबाइल पर इंडेन कंपनी की ओर से एक मैसेज मिलेगा। मैसेज में दिए गए लिंग पर सिर्फ आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपको उसमें अपनी जानकारी फील करनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप उसे सबमिट कर देना होगा। इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर आपको अपने साफ कनेक्ट कर लेगा और कंपनी आपके घर जाकर आपकी जरूरत को पूरी कर देगी।