Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

MARKET VALUE : और फीकी पड़ी गोल्ड की चमक, चांदी भी फिसली, जानें कीमती धातुओं के आज का मूल्य…

MARKET VALUE : और फीकी पड़ी गोल्ड की चमक, चांदी भी फिसली, जानें कीमती धातुओं के आज का मूल्य…

Share this:

Market (बाजार) में कीमती धातुओं यानी सोना-चांदी के दाम में गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में शादी-विवाह के लिए गहने खरीद कर रख देने का अच्छा अवसर है, लेकिन घर ने निकलने से पहले इनके ताजा भाव जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। 7 अप्रैल को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 51,586 रुपये पर आ गई, जबकि चांदी के दाम में 0.05 फीसदी की कमी आई है। इसके बाद चांदी का भाव टूटकर 66,275 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

गहनों में 22 कैरेट का इस्तेमाल

गौरतलब है कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

अपने शहर में ऐसे जानें कीमतें

देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं, उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह खरीदारी के पहले आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान सकते हैं।

Share this: