Value of Indian Currency : डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अब रोने की अवस्था में पहुंच चुका है। 7 अक्टूबर को इसमें सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। $1 की कीमत 82.33 रुपये। मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी बॉन्ड में निवेशकों को मिले अच्छे रिटर्न और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के चलते भारतीय रुपया को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर आ गया। 6 अक्टूबर को रुपया 81.89 पर बंद हुआ था।
कल विश्व बैंक ने भारत की विकास दर को घटाया था
7 अक्टूबर की सुबह 82.19 डॉलर प्रति डॉलर पर खुलने के बाद रुपया डॉलर के मुकाबले 82.30 पर कारोबार कर रहा था। बाद में यह डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर पहुंच गया। विश्व बैंक द्वारा भारत की विकास दर में गुरुवार को कटौती के एक दिन बाद रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आई है।