National News Update, New Delhi, Mudra Yojana, Loan : अपना बिजनेस शुरू करने के लिए साल 2015 में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा यह बताया गया है कि तब से अब तक यानी 8 वर्षों में इस योजना के तहत 23.2 लाख करोड़ रुपए के 40 करोड़ से अधिक लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं।
लोन की आसान उपलब्धता
योजना के तहत लगभग 68 प्रतिशत खाते महिला उद्यमियों के लिए और 51 प्रतिशत खाते एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों के उद्यमियों के हैं। यह दर्शाता है कि देश के नवोदित उद्यमियों को ऋण की आसान उपलब्धता ने प्रति व्यक्ति आय में नवाचार और निरंतर वृद्धि को बढ़ावा दिया है।
रोजगार पैदा करने में मदद
वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना ने जमीनी स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद की है और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ-साथ गेम चेंजर भी साबित हुई है। गैर-कॉरपोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को आय सृजन गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपये तक के आसान संपाश्र्विक-मुक्त सूक्ष्म ऋण की सुविधा के लिए सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई थी।