Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Money Making : … और जानिए किस तरह 13 दिनों में डबल हो गया निवेशकों का पैसा, शेयर बाजार में…

Money Making : … और जानिए किस तरह 13 दिनों में डबल हो गया निवेशकों का पैसा, शेयर बाजार में…

Share this:

Market Activity, Share News, Mirza International’s stock doubled investors’ money : सामान्य रूप से देखा जाए तो अभी शेयर मार्केट का हाल खस्ता है पिछले दिनों 1 सप्ताह में कई कंपनियों में इन्वेस्ट किए गए निवेशकों के एक लाख करोड़ डूब गए थे। उसके साथ कई कंपनियों ने निवेशकों को फायदा भी दिया था। शेयर बाजार में जूते बनाने वाली एक कंपनी के शेयर का रेट कुछ ही दिनों में डबल हो गया है। जिन निवेशकों ने इस शेयर में पैसा लगाया होगा, उनको काफी फायदा हो रहा होगा। जूता बनाने वाली इस कंपनी का नाम मिर्जा इंटरनेशनल है।

गिरावट के बीच अच्छी कमाई

शेयर बाजार में गिरावट के बीच मिर्जा इंटरनेशनल का शेयर निवेशकों को अच्छी कमाई करा रहा है। इस शेयर ने केवल 7 दिनों में ही 107 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। वहीं पिछले 13 दिनों में कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा डबल हो गया है।

17 अप्रैल से कई बार लगा अपर सर्किट

मिर्जा इंटरनेशल के शेयर में 17 अप्रैल 2023 से ही लगातार कई बार अपर सर्किट लगा है। इस दिन से लेकर आज के बीच में इस शेयर का रेट दोगुने से ऊपर निकल गया है। आज के रेट पर कंपनी की मार्केट कैप करीब 918.21 करोड़ रुपये है। मिर्जा इंटरनेशनल का शेयर कल सुबह में एनएसई पर करीब 73 रुपये के स्तर पर पर ट्रेड कर रहा था। 

एक शेयर का न्यूनतम मूल्य ₹30

इस शेयर का एक साल का न्यूनतम स्तर करीब 30 रुपये का और उच्चतम स्तर 376 रुपये का है। मिर्जा इंटरनेशल देश की जानी-मानी फुटवेयर कंपनी है। यह कंपनी रेडटेप की पेरेंट कंपनी है। एक महीने पहले ही रेडटेप का डीमर्जर हुआ है। इस प्रकार से वह अलग कंपनी बन गई है। अगले कुछ दिनों में रेडटेप की लिस्टिंग होने वाली है। इसी खबर के दम पर मिर्जा इंटरनेशनल का शेयर लगातार चढ़ता ही जा रहा है।

Share this: