Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Money Making : … और इस शेयर ने 10,000 को बना दिया 1100000 रुपए, जानिए कितना लगा समय…

Money Making : … और इस शेयर ने 10,000 को बना दिया 1100000 रुपए, जानिए कितना लगा समय…

Share this:

Share Market Trading, Apollo Pipes, Shareholders Benefits :  शेयर मार्केट में शेयर का वैल्यू ऊपर-नीचे होते रहता है लेकिन जिसकी साख अच्छी होती है, वो इन द लांग रन ग्राहकों को अच्छा लाभ देता है। Apollo Pipes पाइप बनाने वाली कंपनी है। इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 10 वर्ष में  तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान अपोलो पाइप्स के शेयर के पैसे में करीब 11 हजार प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगर कोई निवेशक इस कंपनी के शेयर में वर्ष 2013 में 10 हजार रु का निवेश किया होता और निवेशक इसके शेयर को अभी तक होल्ड करके रखता तो फिर इसकी कीमत बढ़कर इस समय लगभग 11 लाख रु हो गई होती। जानिए कैसे बढ़ी कीमत।

2013 में इस शेयर की कीमत 

अगर हम इस शेयर की बात करें, तो इस कंपनी का एक शेयर वर्ष 2013 में 4.83 रु थी। इस समय को कीमत आज कई गुना बढ़ गई है और यह कीमत बढ़कर लगभग 539 रु के स्तर तक पहुंच चुकी है। इस तरह इस कंपनी का जो शेयर है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न दिया है। इस कंपनी कंपनी के शेयर ने 10 वर्ष में 10 हजार रु के निवेश को लगभग 11 लाख रु कर दिया है।

शेयर होल्डर का पैटर्न

शेयर होल्डर के पैटर्न पर अगर हम इस कंपनी के शेयर यानी अपोलो पाइप्स के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें, तो इसके अनुसार, प्रमोटर्स के पास 52.03 प्रतिशत बहुलांश हिस्सेदारी है, वही, को शेष शेयर है यानी 47.33 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर के पास है। अगर हम पब्लिक शेयर होल्डिंग की बात करते हैं, तो फिर म्यूचुअल फंड के पास लगभग 11.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वही, फॉरेन इन्वेस्टर्स के पास 2 प्रतिशत और रिटेल इन्वेट्सेस के पास लगभग 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इस तरह कई गुना बढ़ गई कीमत

इस अवधि में अपोलो पाइप्स की बिक्री में काफी अधिक उछाल देखने को मिला है। अपोलो पाइप्स की सेल्स फाइनेंशियल ईयर 2012-13 में 68 लाख रु रही थी। कंपनी की कुल बिक्री  फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के आखिरी तक 784 करोड़ रु पर पहुंच गई थी। वही, अगर हम शुद्ध लाभ की बात करते है, तो शुद्ध लाभ इस अवधि में बढ़कर 50 करोड़ रु पर पहुंच गया है।

Share this: