Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Money Making : रोजाना निवेश कीजिए ₹333 और अंत में पाइए 16 लाख रुपए, जानिए कैसे क्या करना होगा

Money Making : रोजाना निवेश कीजिए ₹333 और अंत में पाइए 16 लाख रुपए, जानिए कैसे क्या करना होगा

Share this:

Post Office Scheme, RD Account Benefit : जीवन में कुछ मनी बनानी है तो पहले बचत करना जरूरी है। छोटी-छोटी बचत ही बड़ी राशि बन जाती है। यह काम करने में हमारे देश का पोस्टल डिपार्टमेंट आपके लिए बड़ी भूमिका निभाता है। देश में सैलरी क्लास के लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स इंवेस्टमेंट के लिए एक बेहतर विकल्प बन गया है। सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश एक बेहतर विकल्प हो सकता है। रेकरिंग डिपॉजिट जैसी कई सारी स्कीम्स है, जो पोस्ट ऑफिस निवेशकों को ऑफर कर रहा है। यह बैंक की आरडी और एफडी से बेहतर है। क्योंकि अगर हम रिटर्न की बात करते है, तो फिर इसमें बेहतर रिटर्न मिलता है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

डाकघर आरडी खाता

डाकघर आरडी खाता खोलना बेहद आसान है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 10 वर्ष से ज्यादा के वयस्क या बच्चे के नाम से भी इन्वेस्ट किया जा सकता है। अगर हम पोस्ट ऑफिस आरडी में मासिक जमा की बात करते है, तो फिर उसमें आप कम से कम 100 रु की राशि को हर महीने जमा कर सकते है और जमाकर्ता हर महीने 10 के मल्टीपल में निवेश कर सकते है। इसमें 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। हर 3 में सरकार द्वारा छोटी बचत योजनाओं की ब्याज की दरों को रिवाइज किया जाता है।

अकाउंट खोलने के लिए नियम

अकाउंट खोलने की तारीख से 5 वर्ष या 60 महीने जो भी पहले आए, ये इसके मैच्योर होने की तारीख तय करता है। जब आप अकाउंट को ओपन करते है, तो फिर आप अकाउंट को ओपन करने के 1 साल के बाद 50 प्रतिशत राशि को निकाल सकते हैं या फिर जब अकाउंट को खोलते है। इसको खोलने कर 1 वर्ष के बाद जमाकर्ता उस राशि के 50 प्रतिशत के बराबर का लोन ले सकते हैं। जो लोग हर महीने कुछ पैसे की बचत करते है, तो फिर उनके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है।

इस प्रकार रिटर्न इतना मिलेगा

अगर आप 5.8 प्रतिशत ब्याज को दर से हर महीने 10 हजार रु का निवेश करते है या फिर आप रोजाना करीब 333 रु का निवेश करते हैं और आप 10 साल निवेश करते है, तो फिर आपको करीब 16 लाख रु मिलेंगे। आप दस साल निवेश करते है, तो फिर आपको लगभग 12 लाख रुपये जमा करेंगे। अगर हम ब्याज की बात करते है, तो फिर आपको इसमें लगभग 4.26 लाख रु का ब्याज मिलेगा। इसमें जो ब्याज मिलता है इसमें कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है। इसके वजह से निवेशकों की आय निरंतर बढ़ती जाती है। यह राशि ₹1600000 से अधिक हो जाएगी।

Share this: