Tata Mutual Fund Schemes For Your Benefit : टाटा म्यूचुअल फंड के पास ढेर सारी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें हैं। अगर टॉप 10 टाटा म्यूचुअल फंड स्कीमों पर नजर डालें तो सभी ने पैसा डबल से लेकर ट्रिपल तक कर दिया है। यहां पर टाटा म्यूचुअल फंड की टॉप 10 स्कीमों का डिटेल दिया जा रहा है। इसमें उनका रिटर्न बताया जा रहा है और तीन साल में 1 लाख रुपये को बढ़ाकर कर कितना कर दिया है, यह बताया जा रहा है। फिर भी निवेश के पहले आप विशेषज्ञ की राय जरूर ले लें।
टाटा म्यूचुअल फंड की पैसा तीन गुना करने वाली स्कीमें
टाटा स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से लगातार हर साल अच्छा रिटर्न दे रही है। इसने बीते 3 साल के दौरान हर साल औसतन 46.68 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 3.95 लाख रुपये बना दिया है। टाटा डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से लगातार हर साल अच्छा रिटर्न दे रही है। इसने बीते 3 साल के दौरान हर साल औसतन 37.46 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 3.02 लाख रुपये बना दिया है।
इन टाटा म्यूचुअल फंड स्कीमों ने भी दिया है अच्छा रिटर्न
टाटा इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से लगातार हर साल अच्छा रिटर्न दे रही है। इसने बीते 3 साल के दौरान हर साल औसतन 36.95 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.98 लाख रुपये बना दिया है। टाटा रिसोर्सेज एंड एनर्जी म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से लगातार हर साल अच्छा रिटर्न दे रही है। इसने बीते 3 साल के दौरान हर साल औसतन 36.48 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.94 लाख रुपये बना दिया है। टाटा मिडकैप ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से लगातार हर साल अच्छा रिटर्न दे रही है। इसने बीते 3 साल के दौरान हर साल औसतन 31.22 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.52 लाख रुपये बना दिया है।