Money Management : महंगाई जैसे-जैसे बढ़ती है, करेंसी का वैल्यू वैसे-वैसे घटता है। कमाई और खर्च के बाद पहले जो बचता था, अब वह नहीं बचता है। इसका मतलब है कि आपकी कमाई का वैल्यू कम हुआ है। महंगाई अगर बढ़ती ही गई तो आज आपका किया गया निवेश कल घाटे का सौदा साबित होगा। इसलिए मनी मैनेजमेंट की हकीकत को समझना जरूरी है। जब हम मनी मैनेजमेंट की बात करते है, तो पैसा कमाना, खर्च करना और बचाना, यहीं तक यह सीमित नहीं हैं, बल्कि इससे भी आगे हैं। इसके भीतर कमाई से लेकर खर्चा तक, ब्याज, रिटर्न और निवेश तक की बातें शामिल हैं। सब जानते हैं कि आज के समय में देश के साथ पूरी दुनिया महंगाई से जूझ रही है। देश में खुदरा महंगाई दर की बात करें तो ये 7 प्रतिशत से भी अधिक पहुंच गई है। ये लगातार 8वां महीना हैं, जब खुदरा रिजर्व बैंक की अपर लिमिट 7 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। यह जानना बेहद जरूरी है कि आपकी मेहनत की कमाई को महंगाई निगल रही हैं। कैसे आपकी जमा राशि की वैल्यू उच्च महंगाई दर की वजह से कम हो रही है।
पैसे की वैल्यू को कम करती है महंगाई
हम हमेशा निवेश (Investment) का फैसला हमारी आवश्यकताओं, बचत और जोखिम और रखकर करते हैं, मगर उस वक्त चल रही महंगाई का ध्यान नहीं रखते है। निवेश का विकल्प आप जब भी चुनें, उस समय आप महंगाई के आंकड़ों पर जरूर ध्यान दें। ये इसलिए जरूरी है, क्योंकि महंगाई धीरे-धीरे आपके पैसे के वैल्यू को कम कर देती है। स्पष्ट है कि महंगाई के अनुसार आपके इन्वेस्टमेंट का वैल्यू घटता जाएगा। आप रूल ऑफ 70 का उपयोग करके अपने निवेश के वैल्यू को चेक कर सकते हैं। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि कितने वर्ष में आपके निवेश की वैल्यू घटकर आधी रह जाएगी।
रूल ऑफ़ 70 के माध्यम से इस तरह करें कैलकुलेशन, रिजल्ट बताएगा आंकड़ा
हम रूल ऑफ 70 की सहायता से अपने निवेश के लाभ-हानि की सच्चाई समझ सकते हैं। आसानी से समझ सकते हैं। कैलकुलेशन बेहद आसान है। आप 70 में मौजूदा महंगाई दर का भाग दीजिए जो रिजल्ट आएगा वही वर्ष होगा, जिसमें आपके निवेश का वैल्यू आधा हो जाएगी। इस चीज को हम उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं। मान लीजिए 7 प्रतिशत महंगाई की दर चल रही है। अब इसमें रूल ऑफ 70 का इस्तेमाल करते है। अगर हम इसमें रूल ऑफ 70 का इस्तेमाल करते है तो उसके हिसाब से 70 में 7 का भाग देने में रिजल्ट 10 आता है। इसका मतलब है कि अगर आप 1 लाख रुपये का निवेश आज करते हैं, तो 10 वर्ष में आपका निवेश 50 हजार रुपये यानी आधा रह जाएगा।