Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

National and business : 20 साल बाद TATA ग्रुप लाएगा 55,000 करोड़ का IPO ?

National and business : 20 साल बाद TATA ग्रुप लाएगा 55,000 करोड़ का IPO ?

Share this:

National news, business news, Tata group IPO, National update, Tata company : देश की टॉप कंपनियों में शुमार टाटा ग्रुप जल्दी ही बाजार में बड़ा आईपीओ ला सकता है। इसकी कीमत 55,000 करोड़ रुपये होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलाप है कि इसके पूर्व टाटा समूह का आईपीओ लगभग 20 वर्ष पूर्व आया था। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लिए गए एक निर्णय के कारण  टाटा ग्रुप इस बार बाजार में आईपीओ ला सकता है।

इन कंपनियों से बड़ा होगा टाटा का IPO

आपको बता दें कि देश में अब तक आए एलआईसी के 21,000 करोड़ रुपए और पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ से टाटा ग्रुप का आईपीओ कई गुना बड़ा होगा। साल 2021 में रिजर्व बैंक ने नॉन-बैंकिंग कंपनियों के लिए कुछ कड़े नियम बना दिए। इसी वजह से टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस को ‘अपर लेयर एनबीएफसी’ के तौर पर नोटिफाई किया। उसे सितंबर 2022 तक लिस्ट कराने का समय दिया गया था, लेकिन उसकी मियाद बाद में बढ़ा दी गई। अभी टाटा संस की वैल्यू करीब 11 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। ऐसे में यदि IPO आता है तो टाटा ट्रस्ट समेत टाटा संस के विभिन्न शेयरहोल्डर्स को अपनी हिस्सेदारी 5 फीसदी तक कम करनी पड़ेगी। इस स्थिति में कंपनी आईपीओ के रास्ते शेयर बाजार में लिस्ट होती है और सिर्फ पांच फीसद  हिस्सेदारी को भी पब्लिक करती है, तब भी ये IPO 55,000 करोड़ रुपये का होगा। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। 66 फीसदी के साथ टाटा संस में सबसे बड़ी हिस्सेदारी फिलहाल टाटा ट्रस्ट के पास है।

यह IPO ऑफर फोर सेल होने वाला है

मिली जानकारी के अनुसार इस बाबत टाटा ग्रुप की तरफ से सेबी के पास एक ड्राफ्ट सौंपा जा चुका है। इसमें टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ लेकर आने की बात भी काफी चर्चा में है। इसके अलावा इस आईपीओ में मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी होल्डिंग को बेचने का ऑफर भी कर सकते हैं। आपको यह भी बता दे की कंपनी ने अभी इस IPO की तारीख का ऐलान कंपनी ने नहीं किया है।

Share this: