कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन 23-24 फरवरी को नई दिल्ली में होगा। वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनियों की उल्लंघनकारी नीतियों और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की जटिलता पर चर्चा करने के लिए आयोजित इस सम्मेलन में देश भर के 100 से ज्यादा शीर्ष व्यापारी नेता भाग लेंगे। कारोबारियों के इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने यह जानकारी दी।
40,000 व्यापार संघ निभाएंगे भागीदारी
प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को जारी बयान में कहा कि कैट के दो दिवसीय इस सम्मेलन में 40 हजार से ज्यादा व्यापार संघों की भागीदारी होगी। इनके माध्यम से देश भर के आठ करोड़ कारोबारियों के बीच व्यापारियों के मुद्दों पर एक राष्ट्रीय आंदोलन शुरू करने की घोषणा भी की जाएगी। खंडेलवाल ने कहा कि ई-कॉमर्स के वर्तमान परिदृश्य और जीएसटी की जटिलताओं ने देश के खुदरा व्यापार के अस्तित्व को चुनौती देने के साथ ही व्यापारियों के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी कर दी है।
सरकारों की विफलता ने आक्रोश पैदा किया
कैट महामंत्री ने कहा कि इन महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाने में सरकारों की विफलता ने देशभर के व्यापारिक समुदाय में पीड़ा और आक्रोश पैदा किया है। इसको लेकर कैट देशभर में एक आक्रामक राष्ट्रीय अभियान शुरू करने के लिए मजबूर हो गया है। उन्होंने कहा कि चूंकि केंद्र सरकार केवल नीति बनाती है। इसलिए अभियान का फोकस राज्य सरकारों पर होगा। खंडेलवाल ने कहा कि यह अभियान देश के राजनीतिक पार्टियों पर भी हमला करेगा, क्योंकि अभी तक इन दोनों मुद्दों पर राजनीतिक दलों ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है।