Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आपके आर्थिक लाभ के लिए है यह खबर, IDFC फर्स्ट बैंक में कराएं FD, अधिक मिलेगा ब्याज

आपके आर्थिक लाभ के लिए है यह खबर, IDFC फर्स्ट बैंक में कराएं FD, अधिक मिलेगा ब्याज

Share this:

Time to time (समय-समय) पर हमारे पास बचत की कुछ धनराशि रहती है,तो हमें इसका सही सदुपयोग कर लाभ उठाना चाहिए। अगर हमारे पास अतिरिक्त पैसे हैं तो वैसे बैंकों में निवेश करना चाहिए, जहां अधिक लाभ मिलता है। इस दृष्टि से देखें तो हाल में ही आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने Fixed deposit पर अपनी ब्याज दरें बढ़ाई है। प्राइवेट सेक्टर इस बैंक में  FD अब 1 से 2 साल वाली FD पर 5.75% के बजाय 6% का ब्‍याज मिलेगा। नयी ब्याज दरें 23 मई से ही लागू हो गई हैं।

अब कितना मिलेगा ब्याज

अवधि    ब्याज दर (% में)

7 से 29 दिन    3.50

30 से 90 दिन    4.00

91 से 180 दिन    4.50

181 दिन से 1 साल से कम    5.75

1 साल से 3 साल    6.00

3 साल 1 दिन से 5 साल    6.25

5 साल 1 दिन से 10 साल    6.00

अप्रैल में सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरें भी बढ़ाई थीं। IDFC फर्स्ट बैंक ने 1 अप्रैल से सेविंग्स अकाउंट में मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की थी। बैंक 1 लाख रुपए तक के सेविंग अकाउंट पर 4% की दर से ब्याज दे रहा है। इसी प्रकार 1 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक के सेविंग अकाउंट पर 4.5%, 10 लाख रुपए से अधिक, लेकिन 25 लाख रुपए से कम रकम है, तो उसे 5% की दर से ब्याज मिलेगा। 5 लाख रुपए से अधिक, लेकिन 1 करोड़ रुपए से कम की रकम जमा है, तो 6% की दर से ब्याज मिलेगा।

ब्याज पर भी देना होता है टैक्स

अगर एक वित्त वर्ष में बैंक FD पर मिलने वाला ब्याज 40 हजार रुपए से कम है तो इस पर कोई टैक्स नहीं देना होता। यह लिमिट 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है। वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र यानी सीनियर सिटीजन की FD से 50 हजार रुपए तक की आय टैक्स फ्री होती है। इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है।

इन्होंने भी बढ़ाई है ब्याज दर

RBI के रेपो रेट में बदलाव के बाद HDFC, ICICI, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक ने FD की ब्याज दरों में बढोतरी की है।

Share this: