New Delhi News: सब्जी की बढ़ी हुई कीमत सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इससे राहत दिलाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) ने सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली (Delhi-NCR ) में 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर से टमाटर बेचना शुरू करेगा। इस तरह की पहल ऐसे समय की गई है जब बारिश के कारण फसल की क्षति की वजह से इसके सप्लाई में कमी आई है, इसके कारण टमाटर की कीमतों में भारी उछाल आया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार 27 जुलाई को दिल्ली में खुदरा टमाटर की कीमतें 77 रुपये प्रति किलोग्राम थीं, जबकि कुछ क्षेत्रों में best क्वालिटी का टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक बेची गई हैं।
अभी फेडरेशन दिल्ली में बेचेगी टमाटर, फिर आगे होगा विस्तार
एनसीसीएफ के द्वारा बताया गया है कि ,“यह सुविधा 29 जुलाई, 2024 से शुरू होगी और जिसे आगे दिल्ली-एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में विस्तारित किया जाएगा।” वहीँ फेडरेशन द्वारा यह भी कहा गया है कि शुरुआत में सब्सिडी वाले टमाटर कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट और नोएडा, रोहिणी और गुरुग्राम के कई इलाकों के विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध होंगे। इस तरह की व्यवस्था बाजार मूल्य को स्थिर करना और ग्राहकों को कीमतों में पर्याप्त राहत देना है। एनसीसीएफ के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह प्रयास उपभोक्ताओं पर महँगाई के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयास की दिशा में बढ़ता कदम है।