लगातार बढ़ रही महंगाई से परेशान लोगों को मोदी सराकर ने बड़ी राहत दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू रसोई गैस पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने का भी एलान किया है वित्त मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।
साल में 6100 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा
निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस फैसले से सरकारी खजाने पर सालाना करीब 6100 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। उज्जवला योजना के तहत सब्सिडी मिलने के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वजन वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 803 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी। फिलहाल दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 1,003 रुपये में मिलता है। नई दरें रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।