New Delhi news : ऑनलाइन ठगी के कारनामे करने वालों की अब खैर नहीं। ऐसी वेबसाइट पर भारत सरकार ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार ने लोन ऑफर कर रहीं 379 वेबसाइट पर बैन लगा दी है। राज्यसभा में सरकार ने जानकारी दी कि इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर ने उन 379 वेबसाइट को बंद कर दिया है, जो पिछले सात महीनों से गैरकानूनी लोन के लिए आवेदन दे रहे थे। यह कार्रवाई अक्टूबर 2023 से मई 2024 के बीच 14Cs ने की है।
ये भी पढ़े:लंबे समय के बाद बंगाल में शुरू हो सकती है एस्प्लेनेड व खिदिरपुर के बीच ट्राम सेवा….
साइबर अपराधियों पर नकेल
गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि कई दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर 14Cs ने 91 फिशिंग और फेक वेबसाइट पर भी निशाना साधा है। सरकार का इरादा साइबर अपराधियों पर नकेल कसना है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2023 और मई 2024 के बीच 310 मैलिशियस/फिशिंग डोमे को NIXI की मदद से बंद किया गया है। इसके अलावा, 91 फिशिंग/फेक वेबसाइट्स और 379 गैरकानूनी लोन/स्कैम ऐप्स को भी 14C ने दूसरे स्टेकहोल्डर्स की मदद से बंद किया है।