Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Opportunity : महज 15 लाख में आप पेट्रोल पंप खोलकर आप कर सकते हैं अच्छी कमाई, जानें प्रोसेस

Opportunity : महज 15 लाख में आप पेट्रोल पंप खोलकर आप कर सकते हैं अच्छी कमाई, जानें प्रोसेस

Share this:

Business news, national news : अगर आप बेरोजगार हैं, रोजगार की तलाश है और आपके पास पूंजी है तो आप पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे ठीकठाक मुनाफा वाले बिजनेस की श्रेणी में रखा गया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे ईंधन की मांग लगातार बनी है। ऐसे में पेट्रोल का यह बिज़नेस आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। और तो और इस बिज़नेस के साथ आप कई अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करा सकते हैं। आखिर पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया क्या है, इसमें कितनी लागत आती है, मुनाफे का अनुपात क्या है, आइए जानकारी लेते हैं।

21 से 55 साल की होनी चाहिए उम्र, एनआरआइ हैं तो इंडिया में 182 दिन रहने का चाहिए प्रमाण

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपकी आयु 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। केवल भारतीय नागरिक ही पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। यदि कोई एनआरआई यह कार्य करना चाहता है तो उसका 182 दिनों से अधिक समय तक भारत में रहना आवश्यक है। यदि आवेदक सामान्य वर्ग का हो तो उसका 12वीं, जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग वर्ग के आवेदक का 10वीं पास होना जरूरी है। अगर आप शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपका स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।

चाहिए 12 से 15 लाख की पूंजी

आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और
आपके पास अपनी जमीन हो तो आपको 12 से 15 लाख रुपये में इसकी डीलरशिप मिल जाएगी। इसी तरह अपनी जमीन के साथ आप शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने की चाहत रखते हैं तो आपको 20 से 25 लाख रुपये का निवेश करना होगा। ध्यान रहे कि आपकी जमीन हर स्तर से सही हो। इसके अलावा आपके पास लोकेशन की सर्टिफाइड लाइसेंसिंग अथॉरिटी से एनओसी, नगर निगम और अग्नि सुरक्षा विभाग की अनुमति के अलावा अन्य संबंधित प्राधिकारों से जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र होना चाहिए।

एक ही लोकेशन के लिए एक से अधिक आवेदन आने पर निकाली जाएगी लाटरी, कमीशन प्रति लीटर दो से पांच रुपये

डीलरशिप के लिए प्रमुख तेल विपणन कंपनियां अलग-अलग शहरों और लोकेशनों में पेट्रोल पंप खोलने की अपनी योजनाओं की जानकारी का समाचार पत्र या ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए देती है। आवेदक को उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना होता है। अगर एक ही लोकेशन पर पेट्रोल पंप के लिए कई आवेदन आ जाते हैं तो उनमें से कोई एक विजेता लॉटरी सिस्टम या बिड प्रोसेस के जरिए चुना जाएगा। जहां तक।कमीशन की बात है, आपको बिक्री पर प्रति लीटर दो से पांच रुपये मिलेंगे।

Share this: