National News Update, 2000 Rupee Note, Purchase Of Smartphones Increased : देश के मोबाइल रिटेलर ओं के लिए चांदी। उनकी बिक्री बढ़ गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने के निर्णय की घोषणा के बाद से देश भर में स्मार्टफोन रिटेल विक्रेताओं की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मोबाइल को लेकर पूछताछ में भारी इजाफा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि 20 मई को आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने आम जनता से 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक बैंक में नोटों को जमा करने या फिर बदलने का आग्रह किया है।
सेल में 10 से 11 परसेंट का इजाफा
कुछ रिटेल विक्रेताओं ने मुख्य रूप से कैश ट्रांजेक्शन के जरिए बिक्री में 10 फीसदी से 11 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। कुछ खुदरा विक्रेता भी अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए 2 हजार रु के नोट से खरीदारी को स्वीकार कर रहे हैं।
छूट की पेशकश कर रहे हैं रिटेलर
खुदरा विक्रेता ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट की भी पेश कश कर रहे हैं। छुट से जुड़े हुए दुकाओं को दुकानों के सामने लगाएं जा रहे है। यह वजह भी हो सकती है कि नकद बिक्री में उछाल आया है। रिटेल विक्रेताओं की तरफ से कहा गया है कि आरबीआई की घोषणा के बाद से उन्हें नोटों का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन या अन्य इलेक्ट्रिक आइटम्स को खरीदने के बारे में लोग उनसे पूछताछ कर रहे हैं।