Present Time, New Trend : Reliance jio ने देश में अपनी 5जी सेवाओं की घोषणा कर दी है। अब सभी को देश में 5जी नेटवर्क उपलब्ध हो जाएगा। अब जियो के ग्राहकों के मन में एक बहुत ही स्वाभाविक सवाल हैं जियो का जो 5जी प्लान आएगा, उसकी कीमत क्या होगी। यदि आप भी इसको जानने के लिए उत्सुक हैं तो फिर यह खबर आपके लिए ही है।
5जी प्लान का अभी खुलासा नहीं
दरअसल टेलिकॉमटॉक ने अपनी एक रिपोर्ट में रिलायंस जियो से जुड़ा एक बेहद ही जरूरी अपडेट दिया हैं। इस रिपोर्ट में यह कहा गया हैं कि रिलायंस जियो के अपने 5जी प्लान का अभी खुलासा नहीं किया जाएगा।
इन ग्राहकों को मिलेगी फ्री सर्विस
इन ग्राहकों को 5जी नेटवर्क की सुविधाएं मुफ्त में दी जाएगी और उनके डाटा के इस्तेमाल की कोई लिमिट नहीं होगी। कंपनी बीटा ट्रायल के जरिए जियो के ग्राहकों की प्रतिक्रिया को जानना चाहती हैं। कंपनी ने इस तरह अपनी 4जी सेवा शुरू की थी, क्योंकि यह एक बीटा परीक्षण है और कंपनी खुद भारत के 4 शहरों में यूजर्स का चयन कर रही हैं। इन शहरों में वाराणसी, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। इस वक्त 5जी योजना को लॉन्च करने की कोई वजह नहीं हैं। मगर, हाल ही में जियो प्लेटफार्म लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जियो के 5जी टैरिफ के बारे में संकेत दिया था। ऐसा नहीं लगता हैं कि वर्तमान में रिलायंस जियो की तरफ से कोई वाणिज्यिक 5जी प्लान पेश किया जाएगा। यह इसलिए है, क्योंकि रिलायंस जियो अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है। अभी जिन जियो यूजर्स को 5जी ऑफर किया जाएगा, वो बीटा टेस्टर होंगे।