Inflation (महंगाई) अब झटका नहीं, एक गिफ्ट बन गई है। 23 मार्च को हमने इसकी चर्चा की थी। अब 24 मार्च को महंगाई का एक और गिफ्ट जनता को मिला है तो कल कि यह आगे की कड़ी हो गई। मीडिया रिपोर्ट से यह पता चल रहा है कि 23 मार्च की रात को देश में पेट्रोल-डीजल के बाद अब पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम भी बढ़ गए हैं। आईजीएल ने इन कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की।
24 मार्च से नयी दरें लागू
आईजीएल ने बताया है कि पीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति एससीएम (मूल्य वृद्धि) की बढ़ोतरी की गई है। दूसरी ओर सीएनजी की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी गैस की बढ़ती कीमत के चलते की गई है। नयी कीमतें 24 मार्च से लागू हो गईं। घरेलू गैस की कीमत तो बढ़ ही गई है। लगातार दो दिनों तक पेट्रोल डीजल के दाम भी जमकर बढ़ाए गए हैं।
कहां क्या कीमत
23 March की देर रात इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के मुताबिक, दिल्ली में अब पीएनजी गैस 37.61 रुपये Per MCM में मिलेगी। पहले इसकी कीमत 36.61 रुपये रुपये प्रति एससीएम थी। गौतम बुद्ध नगर में पीएनजी गैस की कीमत बढ़कर 35.86 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। गाजियाबाद में भी इसकी कीमत 35.86 रुपये हो गई है।