New Delhi news : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI)आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने प्रोजेक्ट नेक्सस के लाभों पर जोर दिया है, जिसका उद्देश्य मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों के फास्ट पेमेंट सिस्टम के साथ यूपीआई को जोड़ना है। इसमें बाद में इंडोनेशिया भी शामिल होगा, इस पहल का उद्देश्य सीमा पार भुगतान दक्षता में सुधार करना है, जिससे तेज और ज्यादा लागत प्रभावी ट्रांजैक्शन के लिए इंटरनेशनल सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़े:थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से फाइट कर रहीं हिना की हिम्मत को सभी कर रहे सलाम
आरबीआई प्रोजेक्ट नेक्सस में शामिल
बता दें कि आरबीआई प्रोजेक्ट नेक्सस में शामिल हो गया है। ये यूपीआई जैसे डोमेस्टिक फास्ट पेमेंट सिस्टम को देश से बाहर बैठे लोगों के बीच पैसों को भुगतान करने में सक्षम बनाएगा। अगले साल से फिलीपींस, मलेशिया और थाईलैंड के फास्ट पेमेंट सिस्टम को यूपीआई से जोड़ दिया जाएगा। इससे इन देशों के नामगरिक यूपीआई से पैसों का डिजिटल ट्रांसजैक्शन करने में सक्षम होंगे। इंडोनेशिया भी भविष्य में यूपीआई पेमेंट सिस्टम से जुड़ सकता है।