Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : विविध कारोबार में सक्रिय रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18,951 करोड़ रुपये रहा। तेल एवं पेट्रोकेमिकल व्यवसाय सुधरने और दूरसंचार एवं खुदरा कारोबारों में रफ्तार कायम रहने के बावजूद शुद्ध लाभ लगभग स्थिर रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना दी। इसके मुताबिक, मार्च तिमाही में कम्पनी का शुद्ध लाभ 18,951 करोड़ रुपये यानी 28.01 रुपये प्रति शेयर रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 19,299 करोड़ रुपये यानी 28.52 रुपये प्रति शेयर था।
तेल की कीमतें ऊंची रहने से कम्पनी का परिचालन राजस्व आलोच्य तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ कर 2.64 लाख करोड़ रुपए हो गया।
वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस ने 69,621 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ कमाया, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 66,702 करोड़ रुपये रहा था।
इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली पहली भारतीय कम्पनी बन गयी। समीक्षाधीन वर्ष में कम्पनी का कारोबार 2.6 प्रतिशत बढ़ कर 10 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 9.74 लाख करोड़ रुपये था।