Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Reliance jio and  Airtel – 5जी -रिलायंस जियो ने दिल्ली में छुआ 600 एमबीपीएस का आंकड़ा, देश भर में 5जी औसत डाउनलोड स्पीड 500 एमबीपीएस पहुंची

Reliance jio and  Airtel – 5जी -रिलायंस जियो ने दिल्ली में छुआ 600 एमबीपीएस का आंकड़ा, देश भर में 5जी औसत डाउनलोड स्पीड 500 एमबीपीएस पहुंची

Share this:

National news : रिलायंस जियो ने 5जी स्पीड के ट्रायल (speed trial) में करीब 600 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की है। जबकि, देश में हो रहे 5जी के रोल आउट की स्पीड लगभग (ukqla reports) 500 एमबीपीएस तक जा पहुंची है। ऊकला की रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है।  ऊकला ने उन चार शहरों में औसत 5G डाउनलोड स्पीड ( download speed) की तुलना की है, जहां जियो और एयरटेल ने अपने 5जी नेटवर्क खड़े किये हैं। भारती एयरटेल ने आठ शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू (5G service)  की हैं। जियो का 5G बीटा ट्रायल, जिसे कंपनी “Jio True 5G” बता रही है, अबतक चार शहरों “दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी” में चुनिंदा उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध है।

एयरटेल से 3 गुना ज्यादा है 5G जिओ की स्पीड

ऊकला की ‘स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस’ (speed test intelligence) रिपोर्ट के अनुसार जून से अब तक के आंकड़े बताते है कि राजधानी दिल्ली में एयरटेल की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 197.98 एमबीपीएस रही, जबकि जियो के नेटवर्क पर 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड 598.58 एमबीपीएस दर्ज की गयी। यह एयरटेल की स्पीड से तीन गुना से भी अधिक है।  

कोलकाता में भी दिखा डाउनलोड स्पीड में अंतर

5जी की औसत डाउनलोड स्पीड में सबसे अधिक अंतर कोलकाता (Kolkata) में देखने को मिला। एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 33.83 एमबीपीएस थी जबकि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड करीब 14 गुना अधिक 482.02 एमबीपीएस थी।

वाराणसी में मुकाबला करीब करीब बराबरी पर रहा

यूपी का वाराणसी (Uttar Pradesh Varanasi) अकेला ऐसा शहर था, जहां जियो और एयरटेल के बीच 5जी स्पीड का मुकाबला बेहद करीबी रहा। जियो की 485.22 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड के सामने एयरटेल ने 516.57 एमबीपीएस की औसत 5जी औसत डाउनलोड स्पीड दिखाई। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि, “ऑपरेटर अभी भी अपने नेटवर्क को रीकैलिब्रेट कर रहे हैं। जब यह नेटवर्क को कमर्शियल यूज (commercial use) के लिए खोला जायेगा, तो स्पीड और अधिक स्थिर होने की उम्मीद है।

मुंबई में जियो ने एयरटेल को पीछे छोड़ा

भारत के सबसे घनी आबादीवाले शहरों में से एक मुंबई (Mumbai) में एयरटेल एक बार फिर, जियो से कहीं पीछे छूट गया, जून 2022 से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जियो के 515.38 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड (download speed) की तुलना में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड महज 271.07 एमबीपीएस रह गयी।

Share this: