Reliance New Business Field in Hairs cutting After Retail, Mobile and oil refining : मोबाइल और तेल से लेकर रिटेल बिजनेस तक में फैली रिलायंस इंडस्ट्रीज अब जल्द ही सैलून बिजनेस में भी उतरने वाली है। देश में 20 हजार करोड़ रुपये के सैलून बिजनेस में ब्यूटी पार्लर और नाई के दुकान वाले करीब 65 लाख लोग जुड़े हुए हैं। यह बिजनेस कोरोना के समय सबसे अधिक प्रभावित जो क्षेत्रों में से एक था। रिलायंस की चेन्नई में स्थित नेचुरल्स सैलून एंड स्पा है। उसमें करीब 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने के लिए बातचीत चल रही है। इकोनॉमिक्स टाइम की रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस रिटेल 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर सकता है और अपना एक ज्वाइंट वेंचर बना सकती है।
अभी शुरुआती चरण में है बातचीत
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि नेचुरल्स सैलून एंड स्पा के देश में करीब 700 आउटलेट हैं। रिलायंस उसको 4 से 5 गुना तक बढ़ाना चाहता है। यह बातचीत शुरुआती चरण में है। बता दे कि नेचुरल सैलून एंड स्पा चलाने वाली कंपनी ग्रूम इंडिया सैलून एंड स्पा है। इसकी प्रतिस्पर्धा हिंदुस्तान यूनिलीवर के लैक्मे ब्रांड और एनरिक सहित क्षेत्रीय ब्रांडों के साथ चल रही है।
सच्चाई की तस्वीर
नेचुरल्स सैलून एंड स्पा के सीईओ सीके कुमारवेल ने कहा कि कोरोना ने सभी व्यापार को प्रभावित किया है। सैलून बिजनेस को शायद सबसे अधिक प्रभावित किया है, मगर पिछले 7 जो महीने में ये बिजनेस काफी बेहतर रहा है। हम हिस्सेदारी कम कर रहे हैं। इसकी वजह कोरोना नही है। वहीं रिलायंस रिटेल के प्रवक्ता ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि एक नीति के रूप में हम मीडिया की अटकलों और अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।