World (दुनिया) के सबसे बड़े दौलतमंद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को ट्विटर (Twitter) के शेयर की कीमत को कम करने के आरोप में मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। मस्क पर आरोप है कि 44 अरब डॉलर की खरीद बोली से बचने या डिस्काउंट को लेकर बातचीत करने के लिए ट्विटर के शेयरों की कीमतों को नीचे धकेल रहे हैं।
कोर्ट से दखल देने की मांग
इस मुकदमे में टेस्ला के अरबपति बॉस पर आरोप हैं कि उन्होंने ट्वीट किए और इस सौदे के बारे में संदेह पैदा करने के इरादे से बयान दिए, जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हफ्तों से हिला कर रख दिया है। एक शेयरधारक ने मामला दायर किया है। दावा करने वाला वर्ग कार्रवाई चाहता है और उसका सैन फ्रांसिस्को की संघीय अदालत से कहना है कि डील की वैधता और शेयर धारकों को नुकसान की भरपाई के लिए कोर्ट की ओर से दखल दिया जाए। जान लें कि मस्क ने पिछले हफ्ते कहा था कि ट्विटर को खरीदने के लिए उनकी बोली तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक कि उन्हें प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्पैम अकाउंट्स की संख्या का सबूत नहीं मिल जाता, जिससे अनिश्चितता बढ़ गई है।