Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

SBI Server Problem : एसबीआई का सर्वर हो गया डाउन, तो नेट बैंकिंग सिस्टम इस तरह लड़खड़ा, ग्राहकों को…

SBI Server Problem : एसबीआई का सर्वर हो गया डाउन, तो नेट बैंकिंग सिस्टम इस तरह लड़खड़ा, ग्राहकों को…

Share this:

SBI Server Down, Customers Difficulty High : पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक समूह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहकों को 3 अप्रैल को नेट बैंकिंग और यूपीआई का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसबीआई ग्राहकों ने ट्विटर पर एसबीआई का सर्वर धीमा होने की शिकायत भी की है। एसबीआई नेट बैंकिंग, यूपीआई भुगतान और योनो ऐप सभी में दिक्कते पेश आ रही हैं। एसबीआई ने 1 अप्रैल को बताया था कि मैंटिनेंस की वजह से उसकी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी, लेकिन ऐसी दिक्कत को लेकर बैंक ने कुछ भी नहीं बताया था।

1 अप्रैल को दी थी सर्वर व रख-रखाव की सूचना

इससे पहले 1 अप्रैल 2023 को एसबीआई ने सर्वर रख रखाव की सूचना दी थी। वार्षिक मैंटिंनेंस के लिए योनो और यूपीआई सहित कई सेवाएं नहीं मिल पाने की जानकारी दी गई थी। यह मैंटिनेंस दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 43 मिनट चलना था। स्टेट बैंक ने यह जानकारी ट्वीट कर दी थी। स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग समेत कई तरह की सेवाएं भी प्रभावित रहीं। उपभोक्ताओं को फंड ट्रांसफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के अलावा आज यूपीआई और योनो ऐप से जुड़ी सेवाएं परेशान कर रही हैं। 3 अप्रैल को एसबीआई का सर्वर डाउन होने के चलते बैंक के करोड़ों ग्राहकों को दिक्कत हुई। कई ग्राहकों के अनुसार वह क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा करने पर एसबीआई बैंक की वेबसाइट पर ‘something went wrong at the bank servers. Please Retry’ मैसेज लिख कर आ रहा है।

Share this: