लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी का आईपीओ पांचवें दिन 8 may को 1.79 गुना सब्सक्राइब हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे तक 16 करोड़ 20 लाख 78 हजार 67 शेयरों के लिए 29 करोड़ 8 लाख 27 हजार 860 बोलियां मिलीं। हालांकि, योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 1.24 गुना सब्सक्राइब हुआ। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.59 गुना भर गया। इस श्रेणी में 6.9 करोड़ शेयरों के लिए 10.99 करोड़ बोलियां मिलीं। पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हिस्सा 5.04 गुना और कर्मचारियों का 3.79 गुना सब्सक्राइब हो गया।
निवेश का आज आखिरी दिन
एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए 9 मई यानी सोमवार आखिरी दिन है। 17 मई 2022 को इसके सूचीबद्ध होने का अनुमान है। आईपीओ के लिए सरकार ने प्रति शेयर मूल्य 902-949 रुपये रखा है। आईपीओ में खुदरा निवेशकों एवं पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी गई है। सरकार इसमें 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है।