Chhattisgarh Update News, Balod Collision Between Bus & Bolero,11 People Died : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार की देर रात तेज गति से चल रहे ट्रक और बोलेरो आमने सामने टकरा गए। हादसे में 5 महिलाओं और दो बच्चों समेत 11 लोगों की जान चली गई। गुरुवार को पुलिस अधिकारियों यह जानकारी दी। बताया कि जिले के पूरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतरा गांव के करीब बोलेरो वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में बोलेरो सवार 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं।
फरार ट्रक चालक को तलाश रही पुलिस
बालोद के SP जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि धमतरी जिले के सोरम-भठगांव के कुछ लोग बुधवार देर रात एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर विवाह समारोह में शामिल होने मरकाटोला गांव जा रहे थे। अधिकारियों के अनुसार जब वे जगतरा गांव के करीब पहुंचे तब उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गईं। इस हादसे में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक बच्चा घायल हो गया। अस्पताल जाते-जाते बच्चे ने भी दम तोड दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।