Share Market, Black Monday : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मतलब सोमवार को बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) जहां 1200 अंक टूटकर खुला, जबकि एनएसई (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने 16,000 के स्तर के नीचे कारोबार शुरू किया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1456.74 अंक यानी 2.68 फीसदी टूटकर 52,846.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 427.40 अंक यानी 2.64 फीसदी की टूटकर 15,774.40 के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबार में निवेशकों के 6.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए।
बाजार बंद होने के समय कंपनियों का मार्केट का 245.2 आठ लाख करोड़
बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर लिस्टेट कंपनियों का मार्केट कैप 245.28 लाख करोड़ रुपये था। इसके पहले के सत्र में यह 251.8 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के 6.64 लाख करोड़ रुपये मार्केट की गिरावट में स्वाहा हो गए।
LIC निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
आपको बता दें कि LIC के शेयर ने एलआईसी का निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है। लिस्टिंग से अब तक एलआईसी शेयर में निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 13 जून, 2022 को गिरकर 4.22 लाख करोड़ रुपये रह गया है। इतना ही नहीं, यह देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली टॉप कंपनियों की लिस्ट से भी बाहर हो गई।
रुपये में भी गिरावट है जारी
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी है। एक डॉलर के मुकाबले रुपये घटकर 78.26 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तरों पर जा लुढ़का है। इसके चलते आयात लगातार महंगा होता जा रहा है। कंपनियां की लागत बढ़ रही है। इससे इन कंपनियों को कीमतें बढ़ाना होगा, जिससे घरेलू मांग पर असर पड़ेगा। सरकार का वित्तीय घाटा भी बढ़ सकता है। जून में विदेशी निवेशक 14,000 करोड़ रुपये निवेश वापस निकाल चुके।