Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bumper Return : इस सरकारी कंपनी ने शेयर खरीदने वालों को कर दिया मालामाल, जानिए कितना लगाकर कितना मिला…

Bumper Return : इस सरकारी कंपनी ने शेयर खरीदने वालों को कर दिया मालामाल, जानिए कितना लगाकर कितना मिला…

Share this:

Share Market, Government Company Bharat Electronics Gave Bumper Return : शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स 1 नवंबर को लगातार चौथे सत्र में चढ़कर बंद हुए। क्लोजिंग पर सेंसेक्स 374.76 अंक या 0.62 फीसदी उछल कर 61,121.35 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 133.20 अंक या 0.74 फीसदी उछल कर 18,145.40 पर बंद हुआ था। लगभग 1765 शेयरों में तेजी आई और 1579 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अडानी एंटरप्राइजेज, डिविस लैब्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प और ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी में टॉप मुनाफे वाले शेयर रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, यूपीएल, आयशर मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी शामिल रहे। अलग-अलग सेक्टरों में बिजली, धातु, फार्मा और सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक 2-2 प्रतिशत चढ़े, जबकि रियल्टी सूचकांक 1 प्रतिशत ऊपर रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी चढ़ा, पर शेयर बाजार के अच्छे शेयर लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं। हम आपको यहां एक ऐसी सरकारी कंपनी के शेयर की जानकारी दे रहे हैं, जिसने शेयर खरीदने वालों को मालामाल कर दिया। हम बात कर रहे हैं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की।

23 सालों में काफी मजबूत रिटर्न देने वाला  शेयर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 23 सालों में काफी तगड़ा रिटर्न देने वाला शेयर रहा है। ये स्टॉक एनएसई पर 01 जनवरी 1999 को 0.22 रु पर था, जबकि 1 नवंबर को यह 108.40 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान लगभग 49,172.73 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यानी इसने निवेशकों का पैसा 492 गुना से अधिक कर दिया। इससे निवेशकों के 21500 रु 1,05,56,500 रु बन गए हैं और वे मालामाल हो गए।

Share this: