Share Market में Life Insurance Corporation (LIC) का इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO)आना तय है, लेकिन इसके लिए अभी माकूल माहौल का इंतजार किया जा रहा है। ऐसा लग रहा था कि मार्च में एलआईसी का आईपीओ आ जाएगा, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं लग रहा है। उम्मीद की जा रही है की अब मई तक आ पाएगा। माना जा रहा था कि करेंट फाइनेंशियल ईयर (चालू वित्तीय वर्ष) का विनिवेश लक्ष्य हासिल करने के लिए 31 मार्च से पहले केंद्र सरकार देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाएगी, लेकिन यूक्रेन संकट की वजह से इसे करीब डेढ़ महीने के लिए टाले जाने की बात कही जा रही है।
आईपीओ के लिए 12 मई तक का समय
अब यह जानकारी मिल रही है कि नयी परिस्थितियों में सरकार एलआईसी का आईपीओ मई के मध्य तक लाने की योजना बना रही है। सरकार को उम्मीद है कि तब तक शेयर बाजार में स्थिरता लौट आएगी और आईपीओ लाने का माकूल अवसर उपलब्ध हो जाएगा। बाजार नियामक सेबी से मिली मंजूरी के मुताबिक एलआईसी का आईपीओ लाने के लिए सरकार के पास 12 मई तक का समय है।