Share Market, TICL : वर्तमान बाजार (Market) टाटा ग्रुप के एक खास शेयर में खास तेजी देखने को मिल रही है। टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है। 15 सितंबर को बाजार बंद होने तक कंपनी ने शेयरों में 2.67 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर के दाम में लगभग 900 रुपये का अंतर आया है।
50 प्रतिशत का आया है उछाल
पिछले गुरुवार कंपनी के एक शेयर की कीमत 1800 के करीब थी और आज कंपनी के एक शेयर की कीमत 2691.30 रुपये रही। यह कंपनी के शेयर का अबतक का सबसे हाई प्राइस है। पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमतों में 50 प्रतिशत का उछाल आया है। कंपनी के शेयर लगातार बढ़ रहें हैं।
कम समय में 100 प्रतिशत का रिटर्न
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन टाटा संस द्वारा प्रमोटेड एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान है। यह कंपनी भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के साथ पंजीकृत है। टाटा संस और इसकी प्रमुख कंपनियां इसकी प्रमोटर है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन का यह स्टॉक पिछले एक सालों अपने निवेशकों के पैसों को दोगूना किया है। पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक ने 102.95 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। साल 2022 के शुरुआत से ही कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है।