National News Update, New Delhi, Subsidy To MS Dhoni Startup : रांची के ‘राजकुमार’ और टीम इंडिया के ‘मिस्टर कूल’ महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया में ही सरताज नहीं रहे हैं, वह इंडस्ट्री के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रहे हैं। आपको बता दें कि Garuda Aerospace महेंद्र सिंह धोनी के निवेश वाला ड्रोन स्टार्टअप है। यह अपने एग्रीकल्चर ड्रोन्स के लिए एग्री सब्सिडी को हासिल करने वाला पहला स्टार्टअप बन गया है। यह सब्सिडी एग्री ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल का एक हिस्सा है।
कंपनी के ऑपरेशंस का होगा विस्तार
यह सब्सिडी गरुड़ एयरोस्पेस को ऑपरेशंस को विस्तार करने में सहायता तो करेगी ही, इसके साथ ही गरुड़ एयरोस्पेस को अपने ड्रोन को देश के किसानों तक आसानी से पहुंचाने में सहायता करेगी। 2 दिन पहले पुणे में इस सब्सिडी योजना के तहत आठ किसानों को डीजीसीए अप्रूव्ड गरुड़ किसान ड्रोन दिए गए।
नवंबर 2022 में लॉन्च हुई थी कंपनी
नवंबर 2022 में महेंद्र सिंह धोनी ने गरुड़ एयरोस्पेस के स्वदेशी प्रोडक्ट किसान ड्रोन को लॉन्च किया था। यह ड्रोन बैटरी से चलने वाला ड्रोन है। यह ड्रोन रोजाना 30 एकड़ जमीन पर कीटनाशक छिड़काव करने में सक्षम है। यह ड्रोन तमिलनाडु बेस्ड है। इस स्टार्ट अप का नाम गरुड़ एयरोस्पेस है। इस स्टार्ट अप के फाउंडर और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश हैं।
जून 2022 में ब्रांड एंबेसडर बने थे धोनी
पिछले साल जून 2022 के महीने में महेंद्र सिंह धोनी इस स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस के ब्रांड एंबेसडर बने थे। इतना ही नहीं, इस स्टार्टअप में महेंद्र सिंह धोनी ने इन्वेस्ट भी किया है। धोनी इस स्टार्ट अप के शेयरहोल्डर भी हैं। गरुड़ एयरोस्पेस को अग्निश्वर जयप्रकाश ने वर्ष 2016 में बनाया था और यह स्टार्टअप कृषि के सेक्टर में उपयोग होने वाला ड्रोन भी बनाती है। इस कंपनी ने 6 साल तक बी2बी स्पेस में काम किया। इसके बाद यह स्टार्टअप अब बी2सी स्पेस में भी उतर चुकी है।