Stock Market (स्टॉक मार्केट) के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला अब नहीं रहे, लेकिन बिजनेस जगत में उनकी उपलब्धियों की रोशनी कायम है और आगे भी वह रहेगी। ₹5000 से ढूंढने 44 हजार करोड़ का बिजनेस एंपायर खड़ा किया। राकेश झुनझुनवाला के पिता इनकम टैक्स ऑफिसर थे। 1985 में झुनझुनवाला जब कॉलेज में पढ़ रहे थे तभी से शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था। उस वक्त सेंसेक्स 150 पॉइंट पर था और आज 60 हजार पार कर चुका है। झुनझुनवाला की सबसे अहम होल्डिंग टाटा की घड़ी और ज्वेलरी कंपनी टाइटन में है। इसके साथ ही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, मेट्रो ब्रैंड्स और कॉनकॉर्ड बायोटेक सहित कई और कंपनियों में भी झुनझुनवाला का स्टेक है। उनके पास स्पाइसजेट और जेट एयरवेज में भी 1-1% की हिस्सेदारी है।
7 अगस्त को की थी आकासा एयरलाइंस की थी लॉन्चिंग
शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का 13 अगस्त को 62 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। वे लंबे समय से डायबिटीज और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की। 7 अगस्त को वो ‘अकासा एयर’ की लॉन्चिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर नजर आए थे। इस एयरलाइन में उनकी बड़ी हिस्सेदारी है।
‘रिस्क लेना आदत, पत्नी की चूड़ी भी बेच सकता हूं’
राकेश झुनझुनवाला को रिस्क लेने में कभी डर नहीं लगा। शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने भाई के क्लाइंट से पैसे उधार लिए और उसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया। उन्हें पहला मुनाफा 1986 में हुआ जब उन्होंने टाटा टी के 5 हजार शेयर 43 रुपए की दर से खरीदे। स्टॉक मार्केट बढ़ा और तीन महीने में ही शेयर के दाम 143 रुपए पहुंच गए। उन्हें तीन महीने में ही तीन गुना मुनाफा हुआ। तब से उनका रिस्क लेने का सफर जारी रहा।
इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला ने कहा था, ‘मुझे मार्केट और औरत में इंट्रेस्ट है। औरत प्यार से चलती है और मार्केट रिस्क से। रिस्क लेना मेरी आदत है। बाजार जब अच्छे मौके देता है तो मैं अपनी पत्नी की चूड़ियां तक बेच कर निवेश करने के लिए तैयार हूं।’
2003 में खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म शुरू की
2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म RARE इंटरप्राइसेस शुरू की। ये फर्म राकेश और उनकी पत्नी रेखा के नाम पर बनी है। RA यानी राकेश और RE यानी रेखा। जानकारी के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला भी एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर हैं। दोनों ने 1989 में शादी की थी। रेखा का भी अपने पति की तरह ही कई कंपनियों में स्टेक है।