Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Success Reveals : उम्र 37 साल व 6 माह में 1000 करोड़ की कमाई,आप भी…

Success Reveals : उम्र 37 साल व 6 माह में 1000 करोड़ की कमाई,आप भी…

Share this:

Business Vision Makes Success Sure, Diligence Creates New Success Story : आज के दौर में बिजनेस का सही और सटीक विजन कामयाबी को सुनिश्चित करता है। मेहनत की निरंतरता सफलता की नई कहानी गढ़ती है। आज हम आपको जिस शख्स की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, उनका नाम मनीष डबकरा है। वह ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (EASL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 37 साल के मनीष डबकरा मध्य प्रदेश के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। इस शख्स ने 6 महीने में 1000 करोड़ की कमाई कर बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम किया है।

पर्यावरण के क्षेत्र में काम करती है कंपनी

मनीष की कंपनी एनकिंग इंटरनेशनल

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करती है। उन्होंने भोपाल से इंजीनियरिंग करने के बाद इंदौर से एमटेक किया। आईआईएफएल हुरुन सूची के मुताबिक, 2023 में मनीष डबकरा देश के 13वें सेल्फ मेड रिच मैन रहे। इस कंपनी के 2 हजार 500 से ज्यादा कॉर्पोरेट क्लाइंट हैं, जिनमें अधिकतर नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियां हैं।

कंपनी में परिवार की हिस्सेदारी 74%

मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, इस कंपनी के करीब 70 फीसदी प्रोजेक्ट भारत में हैं, बाकी इनके प्रोजेक्टस् बाकी कई सारे देशों में फैले हुए हैं। इस युवा उद्यमी ने महज 6 महीने में 1 हजार 300 करोड़ रु की संपत्ति हासिल कर ली थी। उनकी मौजूदा नेटवर्थ बढ़कर लगभग 3 हजार 700 करोड़ रु हो गई। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर अप्रैल 2021 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुए थे, उस वक्त उनकी कंपनी के शेयर की कीमत 40 रु थी, लेकिन आज शेयर की कीमत करीब 466.90 रुपये हैं। कंपनी में उनकी और उनके परिवार की हिस्सेदारी 74 फीसदी है।

एक सर्टिफाइड एनर्जी ऑडिटर

मनीष एक सर्टिफाइड एनर्जी ऑडिटर हैं। मनीष ने आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम इंदौर से सर्टिफिकेशन किया है। मनीष एक क्लाइमेट एक्टिविस्ट हैं। मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार मनीष ने महज 25 वर्ष की उम्र में यह कंपनी खोली। आज कंपनी के 40 से ज्यादा कंपनियों में 3 हजार से अधिक क्लाइंट हैं।

Share this: