Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Success Speaks : इस शख्स ने नौकरी छोड़ कर खड़ा किया 2200 करोड़ का बिजनेस, आप भी जानें…

Success Speaks : इस शख्स ने नौकरी छोड़ कर खड़ा किया 2200 करोड़ का बिजनेस, आप भी जानें…

Share this:

Success Speaks, leaving the job-and-created-a-business-of-rs-2200-crore : बॉट के सह-संस्थापक (Co-founder) और मुख्य विपणन अधिकारी अमन गुप्ता हैं। अमन गुप्ता एक भारतीय उद्यमी हैं। बॉट हेडफोन, चार्जर तक बहुत प्रकार के उत्पाद बनाता हैं। बॉट एक ईयरवियर ऑडियो ब्रांड है। वर्ष 2016 में अमन ने इस कंपनी की शुरुआत की थी। उन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत अपने पार्टनर समीर मेहता के साथ शुरू की थी। आप भी जानिए इनकी कामयाबी की कहानी।

अमन गुप्ता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं

 वर्ष 1982 में दिल्ली में अमन गुप्ता जन्म हुआ। उन्होंने दिल्ली के ही दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की। अमन बिजनेसमैन के साथ-साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। अमन ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में वर्ष 1999 से 2000 तक अध्य्यन किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद 2 वर्षों तक उन्होंने सिटी बैंक में सहायक प्रबंधक के रूप में काम किया।

2016 में अपने पार्टनर के साथ शुरू किया बिजनेस

अमन ने वर्ष 2005 में बिजनेस की दुनिया में अपना सफर शुरू किया। अमन एडवांस्ड टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड लॉन्च किया। उसके बाद वर्ष 2011 में अमन गुप्ता ने एक वरिष्ठ प्रबंधक सलाहकार के रूप में केपीएमजी मैं काम शुरू किया, जो रणनीति सेवा समूह हैं। इसके साथ ही उन्होंने हरमन इंटरनेशनल में बिक्री निदेशक के रूप में कार्य किया। यहां इंडियन मार्केट में एप्पल, नोकिया और माइक्रोमैक्स जैसे ब्रांडों के बिजनेस विकास का उन्होंने नेतृत्व करते हैं और अंत में उन्होंने वर्ष 2016 में उन्होंने समीर मेहता के साथ बाट लॉन्च किया।

पूरे देश में 5000 से अधिक स्टोर

कंपनी के पूरे देश में 5000 से भी अधिक स्टोर हैं। उसके पहले अमन ने अपनी दो कंपनी को 100 करोड़ रुपये में बिक्री की थी। बोट ने जो पहला उत्पाद बनाया था, वो एप्पल का चार्जर और केबल था। एप्पल का जो चार्जर था, वो अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट बन गया था। यह कान के कपड़ों की श्रेणी में वर्ष 2019 में अग्रणी ब्रांड बन गया था। आज के समय में इस कम्पनी के पूरे देश भर में लगभग 5000 स्टोर हैं। यह कम्पनी लगभग 20 मिलियन लोगों को अपने प्रोडक्ट बेच चुकी है।

Share this: