See Ahead, Do Sincerely, Success is Sure : परेशानियों से रहित तो जिंदगी हो ही नहीं सकती है, मगर सफलता उन्हीं लोगों के कदम चूमती है, जो मजबूत हौसले (Courage) के साथ सही दिशा (Direction) में कदम बढ़ाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही एक शख्स की सफलता की कहानी। इस शख्स का नाम नरेंद्र बंसल है। आज हैं इंटेक्स (Intex) के मालिक (Owner)। नरेंद्र ने बचपन से ही कई कठिनाइयों का सामना किया, मगर हार नहीं मानी। नरेंद्र कभी मंदिर के सामने आने वाले श्रद्धालुओं की फोटो भी खींचते थे। आज वह 6500 करोड़ के मालिक हैं।
पिता भी थे बिजनेसमैन
राजस्थान के हनुमानगढ़ में साल 1963 में नरेंद्र बंसल का जन्म हुआ था। उनके पिता एक बिजनेसमैन थे। नरेंद्र ने अपने आरंभिक शिक्षा गांव में पाई। इसके बाद उनका परिवार नेपाल चला गया। दसवीं की पढ़ाई नेपाल में करने के बाद नरेंद्र और उनके परिवार के लोग साल 1980 में दिल्ली आ गए। वहां उन्होंने 12वीं की अपनी पढ़ाई पूरी की। नरेंद्र ने कुछ दिनों तक कॉर्डलेस फोन का बिजनेस किया। नरेंद्र मुफ्त में डिलीवरी (Delivery) और पिकअप की सेवा (Service) भी देते थे। इस वजह से उनको उस Business को बंद करना पड़ा।
पढ़ाई के साथ बड़े बिजनेस के क्षेत्र में
नरेंद्र बंसल को कुछ वक्त तक समझ नहीं आया कि अब क्या किया जाए। इसी दौरान नरेंद्र दिल्ली में बिरला मंदिर के आगे आने वाले श्रद्धालुओं की फोटो खींचकर चाबी के छल्ले में लगा कर देते थे। नरेंद्र ने वर्ष 1986 में अपनी बीकॉम की परीक्षा को पास किया। वह बचपन से ही कुछ बड़ा करना चाहते थे। नरेंद्र ने यह देखा कि IT की मांग काफी अधिक बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए वह दिल्ली के लोकल मार्केट में कंप्यूटर से जुड़ा एसेसरीज बेचने लगे। इसके बाद नरेंद्र ताइवान और हांगकांग से सस्ते माल (Goods) को मंगवाते थे। उसके बाद ताइवान गए और वहां से सप्लायर बात किए। इथर्नेटकार्ड सीधे लाकर बेचने का काम किया। इसमें नरेंद्र को 100 प्रतिशत मुनाफा होता था।
इस तरह शुरू की इंटेक्स कंपनी और गढ़ा कीर्तिमान
दिल्ली में फेमस नेहरू प्लेस में साल 1992 में नरेंद्र बंसल ने अपने भाइयों के साथ मिलकर एक दुकान की शुरुआत की। इस दुकान में वे कंप्यूटर असेम्बल का काम करते थे। धीरे-धीरे उनका बिजनेस बढ़ने लगा। इसके बाद उन्होंने साल 1993 में इंटरनेशनल इंपेक्स कंपनी की शुरुआत की। इसके बाद नरेंद्र बंसल ने साल 1996 में आईटी पेरीफेरल कंपनी इंटेक्स Technologies की शुरुआत की। इसके लिए वे विदेश से सीधे सामान को मंगवाते थे, जिस वजह से वह प्रतिद्वंदियों के मुकाबले इनके प्रोडक्ट कम कीमत वाले थे। इंटेक्स को पहले वर्ष 30 लाख रु से अधिक का मुनाफा (Benefit) हुआ। इसके बाद नरेंद्र ने होम थिएटर, डीवीडी प्लेयर और इसके बाद साल 1997 में उन्होंने अपने होम थिएटर निकाले। फिर सस्ते और अच्छे मोबाइल फोन लांच किए। अपनी मेहनत और लगन की वजह से आज उनकी कंपनी 6 हजार करोड़ रु से भी अधिक की बन गई है।