Car Market Update News, New SUV Hyundai Cars For You : अपने ग्राहकों को निभाने और जोड़ने के लिए चार पहिया वाहन कंपनियां नए-नए मॉडल और फीचर्स को लेकर बाजार में उतर रहे हैं। अपडेट सूचना यह है कि चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने ऑफिशियल तौर पर इंडिया में अपने अल्कजार (Hyundai Alcazar Adventure Edition,) और क्रेटा (Hyundai Creta Adventure Edition) के एडवेंचर एडिशन को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च किए गए दोनों मॉडल नए कलर ऑप्शन और इंटीरियर में काफी सारे बदलाव के साथ पेश किए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रेटा एडवेंचर की कीमत
सबसे पहले क्रेटा एडवेंचर एडिशन की कीमत की बात करें तो हुंडई कंपनी ने क्रेटा 1.5 एमपीआई पेट्रोल एमटी एसएक्स की एक्स शोरूम कीमत 15.17 लाख रूपये है. वहीं क्रेटा 1.5 एमपीआई पेट्रोल आईवीटी एसएक्स (ओ) के एक्स शोरूम कीमत 17.89 लाख रूपये है।
अल्कजार एडवेंचर की कीमत
हुंडई अल्कजार एडवेंचर एडिशन की कीमत
हुंडई कंपनी ने अल्कजार एडवेंचर की चार वेरिएंट को मार्केट में उतारा है. जिसकी कीमतें इस प्रकार हैं। पहला वेरिएंट हुंडई अल्कजार एडवेंचर 1.5 टर्बो-पेट्रोल MT प्लैटिनम जिसकी एक्स शोरूम कीमत 19.04 लाख रुपए है। दूसरा वेरिएंट हुंडई अल्कजार एडवेंचर 1.5 टर्बो पेट्रोल डीसीटी सिग्नेचर(ओ) जिसकी एक्स शोरूम कीमत 20.64 लाख रूपये है। तीसरा वेरिएंट हुंडई अल्कजार 1.5 डीजल एमटी प्लैटिनम जिसकी एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रूपये है। चौथा वेरिएंट हुंडई अल्कजार 1.5 डीज़ल एमटी सिग्नेचर (ओ) जिसकी एक्स शोरूम कीमत 21.23 रूपये है।
क्रेटा एडवेंचर का कलर ऑप्शन
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन की बात करें तो इसमें उपभोक्ता के लिए छह कलर ऑप्शन दिया गया है. जिसमें प्रमुख तौर पर एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक और एबिस ब्लैक है. इसके अलावा एबिस ब्लैक के साथ रेंजर खाक और एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट का भी ऑप्शन है।
अल्कज़ार एडवेंचर का कलर ऑप्शन
हुंडई अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन मार्केट में 7 कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है. यह सातों रंग काफी अधिक आकर्षक नजर आ रहे हैं. यह कलर इस प्रकार हैं. एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी, टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, शामिल है. इसके अलावा आपको एबिस ब्लैक के साथ टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट ऑप्शन और एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट दिया गया है।
दोनों के फीचर्स भी देख लें
फीचर्स की बात करें तो इन दोनों मॉडल में हुंडई कंपनी की तरफ से इंटीरियर में एडवेंचर माहौल को ध्यान में रखते हुए काम किए गए हैं जैसे कि नई सीट दी गई है. इसके अलावा एडवेंचर स्पेक मैट, ब्लैक फॉग लैंप गार्निश (अल्काजार), ब्लैक ओआरवीएम, डार्क क्रोम रियर हुंडई लोगो, डार्क क्रोम क्रेटा एंड अल्काजार लैटर्स, 3 डी डिजाइनर एडवेंचर मैट्स, एडवेंचर एम्ब्लम ऑन फेंडर, डैशकैम विद डुअल कैमरा, रग्ड डोर क्लैडिंग जैसे तगड़े फीचर दिया गया है।