National News, Banks, Recurring Deposit, More Interest : हमारे देश में बैंकों में खोले जाने वाले खाते कई प्रकार के होते हैं। इनमें बचत खाता भी एक है। बचत के लिए रेकरिंग डिपॉजिट (RD) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। बैंकों की तरफ से अलग अलग अवधि के लिए आरडी योजना की सुविधा दी जाती है। इसमें हर महीने एक निश्चित राशि को जमा करना पड़ता है, हालांकि इसमें आयकर भी लगता है। कई सारे बैंकों ने हाल ही में 5 वर्ष की अवधि वाली आरडी पर ब्याज दर भी बढ़िया है। वर्तमान समय में कई सारे बैंक हैं, जो 1 साल से 10 साल की आरडी पर शानदार ब्याज दे रहे है। जिनकी ब्याज की दर 7 फीसदी से भी अधिक है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
पहला बैंक : पहले बैंक का नाम उज्जीवन स्मॉल फाइनेन्स बैंक है। यह बैंक अपने ग्राहकों को 5 वर्ष की आरडी पर 7.20 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर ग्राहक इसमें हर महीने 5 हजार रु का निवेश करता है, तो फिर उसको मैच्योरिटी पर 3.62 लाख रु का रिटर्न मिलता है।
दूसरा बैंक : अगर हम दूसरे बैंक की बात करें, तो फिर उस बैंक का नाम इंडसइंड बैंक है। यह बैंक भी 5 वर्ष की आरडी पर 7.25 प्रतिशत का शानदार ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप इस 5 साल की आरडी स्कीम में हर महीने 5 हजार रु की राशि का निवेश करते है, तो फिर जब आरडी मैच्योर हो जाती है, तो फिर आपको 3.62 लाख रु की राशि मिलती है।
तीसरा बैंक : सूर्योदय लघु वित्त बैंक आरडी पर अपने ग्राहकों को तगड़ा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आपको मैच्योरिटी पर 3.65 लाख रु की राशि चाहिए तो फिर इसके लिए 5 हजार रु महीने का निवेश करना होगा और यह निवेश आपको 5 वर्ष तक करना होगा। जिसके लिए आपको 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
चौथा बैंक : प्राइवेट बैंकों में सबसे अधिक ब्याज देने वाले बैंकों में एक डीसीबी बैंक भी है। यह बैंक 5 साल की आरडी पर 7.6 ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप हर महीने 5 हजार रु का निवेश करते है और यह निवेश 5 वर्ष तक निवेश करते है, तो फिर आपको मैच्योरिटी पर 3.66 लाख रु का रिटर्न मिलता है।