Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Tata की कारों पर फिर आया नया ऑफर, खरीदना है तो जल्द उठाएं लाभ, सफारी-टियागो जैसी कारों पर…

Tata की कारों पर फिर आया नया ऑफर, खरीदना है तो जल्द उठाएं लाभ, सफारी-टियागो जैसी कारों पर…

Share this:

Tata Cars Offer in November, if you want to purchase take benefits, exchange bonus is also available :  टाटा ने नवंबर महीने के लिए अपनी पैसेंजर कारों के लिए डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इस महीने कई ऑफर पेश किए हैं। इनके तहत खरीदारों को नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट जैसे बेनेफिट मिलेंगे। इस महीने टाटा अपनी लाइनअप में से चार मॉडलों पर बेनेफिट्स की पेशकश कर रही है। अब जानते हैं ऑफर्स की डिटेल।

टाटा टियागो पर ऑफर

टियागो पर इस महीने अधिकतम 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल सकता है। ग्राहक 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी हासिल कर सकते हैं। ये लाभ हैचबैक के सभी वेरिएंट्स पर प्राप्त मिल सकता है। इस कार पर कॉर्पोरेट छूट 3,000 रुपये तक की है। इस तरह कुल बेनेफिट हो गया 33,000 रुपये। टाटा टियागो की कीमत 5.40 लाख रुपये से 7.82 लाख रुपये तक है।

टाटा टिगोर  सेडान पर ऑफर

इस सबकॉम्पैक्ट सेडान के सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट पेश की जा रही है। सीएनजी वेरिएंट के लिए एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपये है, जबकि बाकी के लिए यह 15,000 रुपये है। सभी वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। यानी कुल बेनेफिट हुआ अधिकतम 38000 रु। टिगोर की कीमत 6.00 लाख रुपये से 8.84 लाख रुपये तक है।

टाटा टिगोर एसयूवी पर ऑफर

एसयूवी के केवल काजीरंगा और जेट वर्जन पर 30,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। अन्य सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। सभी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ लिया जा सकता है। टाटा हैरियर पर 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। टाटा ने हैरियर की कीमत 14.70 लाख रुपये से 22.20 लाख रुपये के बीच रखी है। 

टाटा सफारी पर छूट

टाटा सफारी हैरियर की तरह, सफारी के भी जेट और काजीरंगा वर्जन पर 30,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। बाकी पर 20,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। सभी वेरिएंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। सफारी पर कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं मिल रही है। इसकी कीमत 15.35 लाख रुपये से लेकर 23.56 लाख रुपये तक है। वहीं नेक्सन पर कोई कैश या एक्सचेंज बेनिफिट नहीं मिल रहा है, मगर इस कार पर 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। अल्ट्रॉज, पंच और टाटा के ईवी लाइनअप पर कोई ऑफर नहीं है। ये छूट आपकी लोकेशन और आपके द्वारा चुने गए प्रकार के आधार पर कम-ज्यादा हो सकती हैं।

Share this: