होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सितम ढा रही गर्मी और AC महंगा है तो क्यों न खरीद लिया जाए यह एयर कूलर, जानिए…

IMG 20240514 WA0006 2

Share this:

The heat is oppressive and AC is expensive,  so why not buy this air cooler, know…, Mumbai news, Maharashtra news, AC and air cooler, business news: गर्मी के सितम से आप परेशान हैं। आपके बजट में AC खरीदना संभव नहीं है तो उसका विकल्प आपके सामने उपलब्ध है। वन ग्रेड एयर कूलर सस्ते में लेकर आप AC का आनंद ले सकते हैं। अगर आप कम बजट में एयर कूलर खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। जी हां! आप एसी से आधी कीमत पर एयर कूलर खरीद सकते हैं। इसके दो फायदे हो सकते हैं, एक आप कम कीमत में एसी जैसी कूलिंग वाला एयर कूलर खरीद सकते हैं। साथ ही आपका महीने का बिजली का बिल भी कम आएगा, जिससे आपका काफी पैसा बचेगा।

बजाज के एयर कूलर की खासियत

बजाज का यह कूलर 10,998 रुपये खरीद सकते है। साथ ही इस एयर कूलर को 2000 रुपये डिस्काउंट ऑफर में  खरीद पाएंगे। यह एयर कूलर 90 लीटर वाटर टैंक के साथ आता है। वहीं, इसमें आइस चैंबर दिया गया है, जहां आप बर्फ डालकर एयर कूलर से एसी जैसी ठंडी हवा आएगी। इस चलाने के लिए 200W पावर आउटपुट की जरुरत होती है। इसकी खरीद पर 1 साल वॉरंटी और 2 साल एक्सटेंडेड वॉरंटी भी मिलती है।

यह है Thomson का एयर कूलर

यह कूलर सिर्फ 13,999 रुपये का है। इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में 2 हजार का छूट मिल सकता है। इसका वाटर टैंक 150 लीटर का है। एक बार पानी भरने के बाद, उसे पूरी रात ठंडी हवा  का मजा लीजिए। इसके साथ ही यह एयर कूलर 90 फीट एयर थ्रो के साथ आता है। इसके साथ मोटर की वॉरंटी है।

इस कलर में 70 लीटर का वॉटर टैंक

इस कूलर की कीमत 11,999 रुपये है। जिसे एचडीएफसी बैंक डिस्काइउंट ऑफर में 2000 रुपये छूट पर खरीद  सकते हैं। बता दें कि, इस कूलर पर 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है। इसका वाटर टैंक 70 लीटर का है। इसके  साथ ही एयर थ्रो 19 फीट का है। यह एक इन्वर्टर फ्रेंडली एयर कूलर है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates