Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, business news : यदि भीषण गर्मी पड़ेगी तो मार्केट में AC की बिक्री स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है। यह सही है कि इसका खर्च ज्यादा होता है, लेकिन गर्मी से निजात पाने के लिए कम आमदनी वाले लोग भी थोड़ा अधिक खर्च करते हैं। जरूरी यह है कि जब आप ऐसी खरीदने जाएं तो कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखें।अब हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपको कुछ चीजें समझने में आसानी हो सकती है। साथ ही ये भी पता चलेगा कि आप कि एक गलती से आपको कितने हजारों रुपए का नुकसान हो सकता है।
पुराना एसी लेने से होगा सीधा नुकसान
जब आप एसी खरीदने के लिए जाते हैं तो ध्यान रखें कि पुराना एसी खरीदने का कोई मतलब नहीं होता है। जब भी एसी खरीदें तो इस बात की जानकारी हासिल कर लें। वरना इस गलती की वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है। गौरतलब है कि कंपनी हर साल एसी में बदलाव करती है। अगर आप पुराना एसी लेंगे तो सीधा नुकसान होगा। यानी 30 हजार का एसी खरीदने के बाद भी आपने इसे चेक नहीं किया तो पूरा नुकसान हो जाएगा।
इनवर्टर के साथ बिजली खपत कम
सबसे जरूरी बात है कि एसी कौन सा है, ये पता होना चाहिए। किस कंपनी का एसी है और कितनी बिजली की खपत करता है। इंवर्टर एसी आमतौर पर बिजली की खपत कम करता है। ज्यादा खपत करने की स्थिति में आपको हर महीने बिजली बिल का भुगतान ज्यादा करना पड़ता है। जब आप एसी खरीदने जाए तो इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है।
कूलिंग कैपेसिटी पर दें ध्यान
वैसे तो हर एसी की कूलिंग कैपेसिटी अलग होती है। इसलिए आपको एसी खरीदते समय कूलिंग कैपेसिटी का ध्यान रखना होता है। नॉर्मल एसी की कूलिंग कैपेसिटी 5000 वॉट की होती है। कई एसी की कूलिंग कैपेसिटी कम या ज्यादा भी होती है। वहीं, आप अपने कमरे के एरिया के हिसाब से इसकी डिटेल्स लें और ये तय करें कि कौन-सी एसी सबसे बेस्ट है। एसी खरीदने से पहले आपको इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए।