– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Today’s Money  Metre : इस एग्रो केमिकल कंपनी के शेयर ने 18,000 रुपये को बना दिया एक करोड़, करें इन्वेस्ट, बनें धनी…

Screenshot 20220917 123107 Chrome

Share this:

Share Market  Investment  : समझदारी (Sagacity) और धैर्य (Patience) के साथ शेयर में मनी इन्वेस्ट कर अच्छी कमाई की जा सकती है। देश के साथ-साथ दुनिया की भी सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनियों में से एक है यूपीएल लिमिटेड। हम पिछले दो दशकों (Decades) की बात करें तो इस कंपनी ने अपने इनवेस्टर्स को लगातार एक बेहतर और मोटा रिटर्न दिला कर करोड़ो रुपये का मुनाफा दिलाया है। 

58,612.50 प्रतिशत अभी तक बढ़ोतरी 

16 सितंबर को यूपीएल लिमिटेड के शेयर की बात करें तो इसका शेयर बीएससी पर 704.55 रु की कीमत पर बंद हुआ था। हालांकि एनएसई पर जब पहली बार 20 वर्ष पहले यूपीएल के शेयर का कारोबार शुरू हुआ था, उस वक्त इसकी कीमत मात्र 1.2 रुपये था। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत में अभी तक लगभग 58,612.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

5 साल में 31% रिटर्न

यदि किसी व्यक्ति ने इसमें 20 वर्ष पहले 1 लाख रु का निवेश किया होता तो उसके पास अभी 5.87 करोड़ रुपये हो गए होते। वही यदि किसी इन्वेस्टर ने इसमें 18 हजार रु का इन्वेस्ट किया होता तो इसके 18 हजार रु की वैल्यू 1 करोड़ 5 लाख रु हो गई होती यानी वो करोड़ पति हो गया होता। यदि हम इस शेयर की हाल ही के प्रदर्शन की बात करें तो इस शेयर में पिछले 1 महीने में लगभग 10.87 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली हैं और पिछले 1 वर्ष में इसका भाव 5 प्रतिशत तक गिर हैं। यदि हम पिछले 5 वर्ष की बात करें तो इस शेयर ने 31 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है अपने निवेशकों को।

Share this:




Related Updates


Latest Updates