Share Market : अमेरिकी शेयर में 13 सितंबर की रात आई गिरावट का असर (Effect) 14 सितंबर भारतीय शेयर (Indian Share) में देखने का मिला और यह भारी गिरावट के साथ खुला। अमेरिका में अगस्त की महंगाई दर अनुमान से ज्यादा आने का असर और ब्याज दर बढ़ने की आशंका से पहले अमेरिकी बाजार टूटा। इसके बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक 14 सितंबर को लाल निशान के साथ खुले। कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयर वाला सेंसेक्स 1153.96 अंक टूटकर 59,417.12 के स्तर पर खुला। 50 शेयर वाले निफ्टी सूचकांक ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और यह 17,771.15 प्वाइंट पर खुला।
ये हैं आज के टॉप गेनर
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 3,431.50 रुपये के स्तर पर खुला। कोल इंडिया का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 231.85 रुपये के स्तर पर खुला।
ये हैं आज के टॉप लूजर
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 40 रुपये की गिरावट के साथ 1,107.30 रुपये के स्तर पर खुला। इनफोसिस का शेयर करीब 50 रुपये की गिरावट के साथ 1,494.85 रुपये के स्तर पर खुला। टीसीएस का शेयर करीब 100 रुपये की गिरावट के साथ 3,129.85 रुपये के स्तर पर खुला। एचसीएल टेक का शेयर करीब 25 रुपये की गिरावट के साथ 930.60 रुपये के स्तर पर खुला। विप्रो का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 411.70 रुपये के स्तर पर खुला।