होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हटाए जाएंगे Twitter के CEO पराग अग्रवाल, नए चेहरे की तलाश जारी

navbharat times 4

Share this:

अरबपति कारोबारी एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के CEO पराग अग्रवाल की छुट्टी तय हो चुकी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एलन मस्क नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की तलाश में लग गए हैं। सोशल नेटवर्क की 44 बिलियन डॉलर की डील की प्रकिया पूरी होते ही सीईओ पराग अग्रवाल की जगह वो किसी नए चेहरे को लाएंगे। दरअसल मस्क ने पिछले महीने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर से कहा था कि उन्हें सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी के प्रबंधन पर भरोसा नहीं है। रॉयटर्स ने एक सूत्र से हवाले से ये खबर छापी है। जान लें कि पराग अग्रवाल को नवंबर में ही ट्विटर का मुख्य कार्यकारी बनाया गया था।

पराग ने कर्मचारियों से कहा था

 एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने चिंतित कर्मचारियों से कहा था कि उन्हें नहीं पता कि 44 अरब डॉलर के बड़े सौदे के बाद ये कंपनी किस दिशा में जाएगी। उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक बैठक में ये बात कही थी। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने अग्रवाल के हवाले से कहा था कि, ‘‘ये स्वीकार करना महत्वपूर्ण है कि जो हो रहा है, उसके बारे में आप सभी की अलग-अलग भावनाएं हैं.” अमेरिकी दैनिक के मुताबिक अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा कि उनका अनुमान है कि सौदे को पूरा होने में तीन से छह महीने लग सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच हम पहले की तरह ही ट्विटर का संचालन करते रहेंगे। ‘हम कंपनी कैसे चलाते हैं, हम जो निर्णय लेते हैं, और जो सकारात्मक बदलाव हम करते हैं – वे हमारे ऊपर निर्भर करेगा और हमारे नियंत्रण में होगा।”

Share this:




Related Updates


Latest Updates