Ukraine (यूक्रेन) पर Russia (रूस) के Attack के खिलाफ दुनिया की तमाम नामी-गिरामी कंपनियों ने रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इस लिस्ट में अब नया नाम स्टारबक्स, मैकडोनाल्ड और कोका कोला का भी जुड़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक केएफसी और बर्गर किंग ने भी रूस में अपने उत्पाद की बिक्री रोक दी है।
मैकडोनाल्ड के रूस में 850 रेस्टोरेंट
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वह रूस में अपने 850 रेस्टोरेंट को अस्थायी रूप से बंद कर रहा है। स्टारबक्स ने भी अपने 100 कॉपी शॉप बंद करने की बात की है। कोका कोला ने भी कहा है कि वह रूस में अपना पूरा कारोबार बंद कर रहा है। कंपनी की कुल राजस्व प्राप्ति में रूस के कारोबार का योगदान महज दो प्रतिशत है। कोका कोला ने रूस के बॉटलिंग और वितरण कारोबार में करीब 20 प्रतिशत हिस्सेदारी ली हुई है।
पेप्सी ने भी बिक्री को रोका
पेप्सी ने भी कहा है कि वह रूस में पेप्सी और अन्य वैश्विक ब्रांडों के उत्पादन और बिक्री को रोक रहा है और साथ ही अपने पूंजीगत व्यय और विज्ञापनों को भी बंद कर रहा है। स्टारबक्स ने कहा है कि वह रूस में अपने कारोबार को बंद करने की योजना बना रहा है और वह अपने उत्पादों की खेप को रूस आने से रोकेगा। लॉरियल ने भी कहा है कि रूस में अपने सभी स्टोर बंद कर रहा है और साथ ही उनकी ऑनलाइन बिक्री बंद कर रहा है। हेनेकन ने भी रूस में बीयर का उत्पादन और उसकी बिक्री बुधवार से बंद कर दी है।