Know How To Become A Millionaire, Right Investment Gives Positive Result : जीवन में धन कभी आता है, कभी जाता है, लेकिन धन की बचत से ही आप धनी बन सकते हैं। धन है तो उसकी सुरक्षा आपकी बड़ी जिम्मेदारी है, तभी आप बड़ा धनी बन सकते हैं। करोड़पति बनने की चाहत सामान्य रूप से सबकी होती है, लेकिन समझा जाता है इसके लिए बड़े धन की जरूरत होती है। बात ऐसी नहीं है। अगर 20 साल की उम्र में आपके पास ₹100000 है और आप उसे खर्च न कर निवेश कर दें तो 60 साल की उम्र में आपभी करोड़पति बन सकते हैं। जानते हैं कैसे।
सामान्य रूप से इस प्रकार बढ़ती है निवेश की गई राशि
₹100000 के निवेश पर रिटर्न 12 फीसदी का मिलना चाहिए। और यह 12 फीसदी रिटर्न म्यूचुअल फंड स्कीम आराम से दे सकते हैं। यहां पर 12 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में भी जानिए। अगर 1 लाख रुपये के निवेश पर अगर 10 फीसदी रिटर्न मिले तो यह 60 साल की उम्र में करीब 53 लाख रुपये हो जाएगा। ऐसे में अगर हर माह 750 रुपये का निवेश लगातार किया जाए तो कुल मिलाकर 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इसके अलावा अगर 1 लाख रुपये के निवेश पर अगर 8 फीसदी ही रिटर्न मिले तो यह 60 साल की उम्र में करीब 24 लाख रुपये हो जाएगा। ऐसे में अगर हर माह करीब 2200 रुपये का निवेश किया जाए तो इससे 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।
टॉप 5 म्यूच्यूअल फंड स्कीम
1. क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से लगातार हर साल 24.08 फीसदी का रिटर्न दे रही है।
2. टाटा डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से लगातार हर साल 21.57 फीसदी का रिटर्न दे रही है।
3. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से लगातार हर साल 21.14 फीसदी का रिटर्न दे रही है।
4. एसबीआई टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से हर साल लगातार 20.85 फीसदी का रिटर्न दे रही है।
5. आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से हर साल लगातार 20.67 फीसदी का रिटर्न दे रही है।